अमरावती/दि.14 – हिंदी साहित्य विधा को नई उंचाई व नया आयाम देने हेतु विगत करीब 40 वर्षों से कार्यरत सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था द्बारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली मिलन का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कई ख्यातनाम रचनाकारों के साथ-साथ उदीयमान कवियों ने हिस्सा लेते हुए इस काव्य संध्या को बेहद शानदार और रंगारंग बनाया.
सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र देवरणकर ‘निर्दोष’ के नई बस्ती बडनेरा स्थित आवास पर आयोजित इस दीपावली मिलन समारोह की अध्यक्षता अभा ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. शशांक दुबे ने किया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था के अध्यक्ष शंकर भूतडा, सचिव श्याम दम्माणी व ख्यातनाम समाजसेविका रजिया सुलताना उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी गणमान्य अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन करते हुए इस काव्य संध्या का शुभारंभ किया गया. इस समय सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था एवं देवरणकर परिवार की ओर से नरेंद्र देवरणकर ‘निर्दोष’ व अल्का देवरणकर ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितों का भावपूर्ण स्वागत किया. इस कार्यक्रम का संचालन सप्तरंग हिंदी साहित्य संस्था के सचिव श्याम दम्माणी ‘नीलेश’ ने किया.
इसके उपरान्त काव्य गोष्ठी का प्रारंभ हुआ. जिसमें सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था के साथ लंबे समय तक जुडे कवियों के साथ-साथ अमरावती व बडनेरा परिसर में रहने वाले अन्य कवियों ने भी शिरकत करते हुए अपनी रचनाएं प्रस्तुत की और उपस्थितों की जमकर वाह वाही लूटी. विशेष उल्लेखनीय रहा कि, इस काव्य संध्या में हिंदी रचनाओं के साथ-साथ उर्दू एवं मराठी रचनाओं को भी भरपूर स्थान व सम्मान मिला. इस काव्य संध्या का संचालन संयुक्त रुप से मुबीन भाई, दीपक दुबे ‘अकेला’ व पवन नयन जयस्वाल द्बारा किया गया.
इस काव्य संध्या में हनुमंत गुजर, बरखा शर्मा, अली सुबहान जैदी, चंद्रप्रकाश दुबे ‘असीम’, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, श्रीलेखा खंडेलवाल, संतोष हांडे, करुणा निमकर, मुझीब आलम, राजीव मोहने, मनोहर तिखिले, नाना रमतकर, राजेश व्यास, सत्यप्रकाश गुप्ता, स्वप्निल कुर्हाडे, गुणवंत वाघ, ओम चव्हाण, विकास भुंबर, हिरु वाघ, सुनीता व्यास, सीमा दुबे, देवयानी वानखडे, श्रीलता पवन जयस्वाल, अंजलि गवई, अनिता अंबुलकर, दीपक सूर्यवंशी, राजू पारस्कर, श्रीकांत अंबुलकर, राजेश सावरकर आदि सहित अनेकों साहित्य प्रेमी उपस्थित थे. इस आयोजन के दौरान ही मनपा की सेवा से निवृत्त हुए कर अधीक्षक संजय गंगात्रे का पारिवारिक माहौल में भावपूर्ण सत्कार करते हुए उन्हें भावी जीवन के लिए शुभ कामनाएं दी गई.