अमरावती

‘शेअर एंड इस्माईल ’ उपक्रम अंतर्गत ‘दीपोत्सव’ मनाया

जरूरतमंदों को कंबल व जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण

व्हिजन इंटेग्रीटी डेव्हलपमेंट एसोसिएशन का आयोजन                               अमरावती-दि. 25 व्हिजन इंटेग्रीटी डेव्हलपमेंट एसोसिएशन ( विडा) संस्था द्बारा ‘शेअर एंड इस्माईल’ उपक्रम अंतर्गत दीपोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर जरूरमंदो व निराधारों को कंबल तथा जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया. इस उपक्रम अंतर्गत पिछले सात सालों से शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अपना जीवन व्यापन कर रहे जरूरतमंद, निराधार व दिव्यांग व्यक्तियों को कंबल व गरम कपडों का वितरण किया जा रहा है. इस साल भी दीपोत्सव मनाया गया और झुग्गियों में रहनेवालों के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया और उनकी झोपडियों में दिए जलाकर उन्हें नये कपडें, स्वेटर, कंबल व जीवनावश्यक वस्तुओं के साथ दीपावली के पारंपरिक फराल का वितरण किया गया.
पिछले 7 सालों से लगातार यह उपक्रम शुरू है. इस साल उपक्रम की शुरूआत वैराग्यमूर्ति संत गाडगेबाबा महाराज की समाधि को पुष्पमाला अर्पित कर की गई. उसके पश्चात शहर के गाडगेनगर चौक, पंचवटी चौक, तपोवन चौक, डेंटल कॉलेज परिसर, वडाली, रेल्वे स्टेशन चौक, नेहरू मैदान, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, राजापेठ चौक, साईनगर चौक, परिसर में अस्थायी स्वरूप से रह रहे जरूरतमंद महिलाओं को साडी, पुरूषों को पेंट शर्ट, बच्चों को ड्रेस, चप्पल व जीवनावश्यक वस्तु तथा फराल का वितरण किया गया.
संस्था द्बारा कपडे, फराल व कंबल का वितरण किए जाने पर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आयी और उन्होंने आयोजको का आभार व्यक्त किया. जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया. इसी दौरान शाम 6.30 बजे रिंग रोड स्थित बस्ती में पहुंचकर गरीबों की झोपडियों में दीप जलाए गये. दीप की रोशनी में उनके साथ दीपोत्सव मनाया गया. रात 8.30 से 11 बजे के दरमियान सार्वजनिक स्थल पर खुले आसमान के नीचे सोनेवाले गरीब जरूरतमंदों को कंबल व स्वेटर का वितरण किया गया. इस उपक्रम अंतर्गत 439 लाभार्थियों ने लाभ लिया.
इस उपक्रम में सहकार्य करनेवाले दानदाताओं का संस्थाध्यक्ष प्रितेश वाघमारे ने आभार माना. इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य सूर्यकांत वाघमारे, एनएफबीएम के मानद अध्यक्ष सुरेश मुंदला प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस उपक्रम के आयोजन में आर्थिक सहायता व वस्तुओं के रूप में एंड गजानन पाटिल, अमोल मालकर, अशोक मंत्री, अपूर्वा सोनपरोते, अजय मोकासरे, धनंजय पाटिल, निखील तट्टे, रणजित सोनेकर, मयूरेश परडके, तीर्था सागर ठाकरे, पलाक्षी हर्षल, वानेरे, मृदा वाटाणे, आशीष चोपडे, पावनी अंकुश घायर,पल्लवी सोटे, निकिता देशमुख, सायली सावंत,रविन्द्र कडू, वैभव मालवंडेे, सागर तायडे, कृतिका बंड, विक्रम खोडके, शहाजी चव्हाण, शरद कोल्हे, मनीष धोटे, श्रृति लाटे, पंकज गावंडे, श्रीकांत पवार, मनोरमा गाडे, प्रतीक नान्नोरे, पियूष बरवट, शरद राउत, स्वप्नील राउत, संजय गिरी, नेहा लांगे ने योगदान दिया. उपक्रम को सफल बनाने संस्थाध्यक्ष प्रीतेश कुमार वाघमारे, महासचिव शेख नुरूद्दीन, कोषाध्यक्ष एड. अंकिता पाथरे, सदस्य क्रमश: सदफ आफरीन, प्राची वाघमारे, चंदन गावंडे, शहजाद खान, शाजेब खान, ओसामा दानिश, प्रतीक वाटाणे, मनोज तराले, जया वाघमारे, अंकुश सोनोने ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button