प्रतिनिधि/ दि.७
अमरावती – अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर भगवान श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के सुनहरे अवसर पर पूरे देशभर में जश्न मनाया गया. इसी श्रृंखला में स्थानीय अंबापेठ क्रीडा मंडल की ओर से अंबापेठ मैदान में भी जश्न मनाया गया. प्रभू रामचंद्र की बडी प्रतीमा और उसके सामने फूलों की रंगोली तथा पूरे मैदानभर में ५०० दीप जलाकर पूरा मैदान रोशनियों से जगमगा दिया. कार सेवक कुमारी शैलजा भागवत के हस्ते दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. वर्ष १९९२ में जिन्होंने अयोध्या जाकर कारसेवा की उन कारसेवकों का शाल, श्रीफल से शानदार सत्कार किया गया. इसमें कुमारी शैलजा भागवत तथा विकास चौधरी का समावेश था. इस दौरान क्रीडा मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने भव्य आतिषबाजी कर एक दूसरे का मुंह मिठा कर खुुशियां मनाई. इस समय एड.प्रशांत देशपांडे, देवाशिष भागवत, पूर्व पार्षद मनीष जोशी, रश्मी नावंदर, विजू टोम्पे, पूर्व महापौर नितीन वानखडे, पार्षद अजय सारस्कर, प्रणित सोनी, नितीन राऊत, नितीन चौधरी, अविनाश रघटाटे, शशिकांत भागवत समेत अंबापेठ परिसर वासी बडी संख्या में उपस्थित थे.