अमरावतीमुख्य समाचार

बेहद गरिमामय समारोह में हुआ अमरावती मंडल के दीपोत्सव विशेषांक का विमोचन

संतजनों ने दिया आशिर्वाद, समाज के सभी वर्गों ने की सराहना

* विमोचन समारोह में 1 हजार प्रतिष्ठित व प्रबुध्दजनों की रही उपस्थिति
* शहर के इतिहास में पहली बार किसी अखबार के विशेषांक का हुआ भव्य-दिव्य पैमाने पर विमोचन
अमरावती/दि.31- विगत 28 वर्षों से पश्चिम विदर्भ क्षेत्र की पत्रकारिता का सिरमौर रहनेवाले तथा सबसे अधिक पढे जानेवाले हिंदी दैनिक अमरावती मंडल द्वारा पिछले 25 वर्षों से दीपोत्सव विशेषांक प्रकाशित करने की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. जिसके तहत इस वर्ष भी दीपावली पर एक बेहद शानदार दीपोत्सव विशेषांक प्रकाशित किया गया और इस विशेषांक का कल शनिवार 29 अक्तूबर को कैम्प परिसर स्थित होटल ग्रैण्ड महफिल के रूबी हॉल में समारोहपूर्वक गणमान्यों अतिथियों के हाथों और समाज के प्रबुध्दजनों की उपस्थिति में विमोचन किया गया.
राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की अध्यक्षता में आयोजीत इस गरीमामय समारोह में प्रमुख अतिथी के रूप में श्री रूख्मिणी विदर्भ पीठाधिश्वर अनंत श्री विभूषित रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य महाराज, शिवधारा आश्रम के साई डॉ. संतोष कुमार जी, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व महापौर विलास इंगोले, ख्यातनाम उद्योजक संजय जाधव, शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल कडू, गोविंदा एसोसिएटस् के संचालक सुभाष तलडा तथा विभागीय सूचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
इस समय अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित करते हुए इस आयोजन का शुभारंभ किया गया. पश्चात अमरावती मंडल परिवार की ओर से सभी गणमान्य अतिथियों का स्मृतिचिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर भावपूर्ण सत्कार किया गया. जिसके तहत जगतगुरू अनंत विभूषित रूख्मिणी वल्लभ पीठ के पीठाधिश्वर स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य महाराज तथा शिवधारा आश्रम के डॉ. संतोष महाराज का स्वागत व अभिवादन कर प्रबंध संचालक राजेश अग्रवाल और प्रधान संपादक अनिल अग्रवाल ने आशीष लिया. उसी प्रकार सांसद और दैनिक अमरावती मंडल के वर्षों से स्नेही डॉ. अनिल बोंडे का स्वागत संपादक अनिल अग्रवाल ने किया. विधायक सुलभाताई खोडके का स्वागत सौ. संगीता अनिल अग्रवाल और सौ. टीना मोहित अग्रवाल ने किया. उद्यमी संजय जाधव की पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह देकर संपादकीय सहयोगी संजय पंड्या ने अगवानी की. सूचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार का स्वागत संपादकीय सहयोगी चंद्रप्रकाश दुबे ने किया. पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का स्वागत ऋषि राजेश अग्रवाल ने किया. पूर्व महापौर विलास इंगोले का स्वागत संपादकीय सहयोगी धर्मेश वर्मा ने किया. डॉ. प्रफुल्ल कडू का स्वागत अमरावती मंडल के परतवाडा प्रतिनिधि संजय अग्र्रवाल ने किया. उद्यमी सुभाष तलडा का स्वागत संपादकीय सहयोगी सुदेश चव्हाण के हस्ते और उपस्थितोें की करतल ध्वनि के बीच किया गया.
जिसके बाद संपादक अनिल अग्रवाल ने आयोजन की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए दैनिक अमरावती मंडल के 28 वर्ष के सफर और 25 वर्षों से चली आ रही दीपोत्सव प्रकाशन की परंपरा को लेकर अपने विचार विषद किये. इसके उपरांत मंच पर उपस्थित सभी गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए दैनिक अमरावती मंडल की इस पहल और परंपरा को लेकर भरपुर प्रशंसा व सराहना की.
कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन सुनील नवरंगराय अग्रवाल और लक्ष्मीकांत खंडेलवाल ने किया.
* आयोजन के अंत तक खचाखच भरा रहा रूबी हॉल
इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों और विभिन्न समाजों के प्रतिष्ठित व प्रबुध्द गणमान्यों की उपस्थिति रही और यह उपस्थिति करीब ढाई घंटे तक चले इस आयोजन के अंत तक बनी रही. इस बात से दैनिक अमरावती मंडल की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता का सहज अनुमान लगाया जा सकता है. यह बात लगभग सभी वक्ता अतिथियोें ने अपने वक्तव्य में विशेष रूप से उल्लेखीत की.
* दीपस्तंभों की उपस्थिति ने आयोजन में लगाये चार चांद
बता दें कि, इस वर्ष दैनिक अमरावती मंडल ने अपने विशेषांक के तहत जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय व उपलब्धि पूर्ण कार्य करनेवाले और इन कार्यों की बदौलत खुद प्रतिष्ठित होने के साथ ही अन्यों के लिए प्रेरणा बननेवाले कई गणमान्यों के साक्षात्कार प्रकाशित किये, जिन्हें इस विशेषांक में दीप स्तंभ की उपमा दी गई. इन सभी दीपस्तंभ व्यक्तित्वों का इस आयोजन में गणमान्यों के हाथों सत्कार भी किया गया और उनके कार्यों से उपस्थितों को अवगत भी कराया गया.
* दीप स्तंभों का शानदार सत्कार
अमरावती मंडल दीपावली विशेषांक 2022 को इस बार दीप स्तंभ माने जाते नगर के विभिन्न क्षेत्र के कर्तृत्ववान व्यक्तित्व के कार्यों और जीवन गाथा से सजाने का प्रयत्न किया गया. इन विभूतियों में धर्म-अध्यात्म, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाजसेवा, उद्यम, राजनीति और सामाजिक सेवा में समर्पण जैसे क्षेत्र के कर्मठ कार्यकर्ताओं का समावेश रहा. धर्म क्षेत्र से कौंडण्यपुर पीठाधिश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरू रामनंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज (माउली सरकार), देवनाथ मठ के पीठाधिश्वर पपू जीतेंद्रनाथ महाराज, शिवधारा आश्रम के डॉ. संतोष महाराज, अंबादेवी संस्थान और एकवीरा देवी संस्थान को सांसद तथा समारोह के अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे और मंचासीन मान्यवरों के हस्ते दीप स्तंभ सम्मान दिया गया. स्वास्थ्य जगत से डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. अविनाश चौधरी, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. श्याम राठी को दीप स्तंभ से सम्मानित किया गया. शिक्षा क्षेत्र से एसो. उर्दू गर्ल्स हाईस्कुल के आसीफ हुसैन, हव्याप्रमं की महासचिव डॉ. माधुरी चेंडके, पूर्व पालकमंत्री और पोटे ग्रुप ऑफ एज्युकेशन इन्स्ट्टियूशन के प्रवीण पोटे को दीप स्तंभ सम्मान प्रदान किया गया. राजनीतिक क्षेत्र से दीप स्तंभ बने सांसद डॉ. अनिल बोंडे का जगतगुरू स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी के हस्ते गौरव किया गया. अविजीत नगरसेवक विलास इंगोले, चर्चित विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चु कडू को दीप स्तंभ सम्मान प्रदान किया गया. समाजसेवा क्षेत्र से गौरक्षण और हिंदू श्मशान संस्था के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, गोकुलम गौरक्षण संस्था के डॉ. हेमंत मुरके और विनयबाबू बोथरा और बैरागड में तीन दशकों से आदिवासियों की चिकित्सा सेवा कर रहे पद्मश्री डॉ. रविंद्र कोल्हे को दीपस्तंभ प्रदान किया गया. उद्योग क्षेत्र से नितीन गभने, संजय जाधव, शैलेश वानखडे, सुभाष तलडा, गोपाल मूंधडा, अमर बालकृष्ण का दीपस्तंभ देकर गौरव किया गया. इसके साथ ही शहर में 24 घंटे अपने-अपने क्षेत्र में तत्पर समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, महेंद्र भूतडा, मनोज राठी, राजकुमार दुर्गाई, मनोज पुरसवानी, भूषण सायंके, क्रिकेटर जीतेश शर्मा का दीपस्तंभ देकर गौरव किया गया. सभी विभूतियों के गौरव से अमरावती मंडल अभिभूत हुआ है.
* समाज के विभिन्न वर्गों और हर समाज के गणमान्यों की रही उपस्थिति
इस आयोजन की सबसे बडी विशेषता यह रही कि, दैनिक अमरावती मंडल के स्नेहपूर्ण निमंत्रण पर विभिन्न समाजों एवं क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले गणमान्यों ने इस दीपोत्सव विशेषांक के विमोचन समारोह में आत्मीयतापूर्ण शिरकत की. जिनमें सर्वश्री विनोद राठी, विनोद कलंत्री, सुदर्शन गांग, प्रदीप जैन, डॉ. नितिन टाले, सारंग राऊत, बाबुसेठ मतानी, वरिष्ठ पत्रकार उल्हास मराठे, यशपाल वरठे, प्रशांत जाधव, पंजाबराव तायवाडे, शेख सुल्तान, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, नितिन कपले, श्याम शर्मा, किशोर बोरकर, अशोकभाई जोशी, डॉ. चंदू सोजतिया, डॉ. बलिराम ग्रेसपुंजे, शैलेश चोरडिया, पूर्व पार्षद प्रणय कुलकर्णी, प्रकाश बनसोड, विलास नांदुरकर, पूर्व पार्षद दिनेश बूब, पवन जैसवाल, मिलिंद बांबल, नितिन गभने, रामेश्वर अभ्यंकर, पत्रकार अरुण तिवारी, संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, उद्योजक अख्तर हुसैन, महेश कोठारी, रोहित राठी, कोमल बोथरा, यश खोड़के, एड. प्रशांत देशपांडे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, तुषार भारतीय, अनिल साहू, सुरेशचंद्र साहू, हुकुमीचंद खंडेलवाल, पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू व संध्याताई टिकले, सुरेखा लुंगारे, राम पछेल, शंकरराव हिंगासपुरे, अनिल तलरेजा, किशोर गोयनका, प्रदीप हिवसे, बालासाहेब भुयार, सचिन मिश्रा, पीआई तपन कोल्हे, संतोष शेंडे, सुरेन्द्र आकोडे, संजय शेंडे आईबीएन, नितिन मोहोड़, संतोष बदरे, एड. शोएब खान, एड. शब्बीर हुसैन, पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, राधा कुरील, संजय आठवले, नितिन कदम, अजय साखरे, कौशिक अग्रवाल, प्रणीत सोनी, प्रणय निर्वाण, अरूण जोशी, माजिद इकबाल, उर्मिला कलंत्री, बिटटूसिंग सलूजा, डॉ. अतुल यादगिरे, संजय मापले, बलदेव बजाज, सूरज दहाट, सुरेशभाई राजा, प्रशांत डवरे, संजय शिरभाते, गाजी जहरोश, इमरान अशरफी, रवि इंगले, मंगेश देशमुख, बाबा राठोड, आसिफ हुसैन, डॉ. लांडे, गोपाल मूंधड़ा, जितेंद्र दोशी, नासिर हुसैन, किरण पातुरकर, राजेश वानखड़े, स्वानंद औंदार्य (यवतमाल), पंकज गट्टाणी, नवीन चोरडिया, उमेश चोरडिया, उमेश चांडक, दर्यापुर प्रतिनिधी हेमंत पाठक, मुकेश अग्रवाल, रविंद्र टोपे, संजय अग्रवाल (तलवेल), केमिस्ट संगठन सचिव प्रमोद भरतीया, महानगर चेंबर के अशोक राठी, अविनाश मार्डीकर, प्रकाश बनसोड (बडनेरा), बालासाहब भूयार, निरज साहू देवामाता, प्रा. संजय कुलकर्णी, महेंद्र भुतडा, एड. जगदीश शर्मा, ओमप्रकाश खेमचंदानी, सीमेश श्रॉफ, शरणपाल अरोरा, सराफा एसो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली, श्याम शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुनील अग्रवाल, पंकज लुंगीकर, धर्मेंद्र चौधरी, मनसुख भाटी, धनराज रावेकर, कपिल इंगोले सुनील तापडिया, बाबू मतानी, रवि साहू, सुरेश साहू, सुरेश जैन, महेश कोठारी, सुनील साहू, डॉ. राधेश्याम चांडक, प्रमिला चांडक, कमलकिशोर मालाणी, एबीपी माझा के प्रणय निर्वाण, राजेश मित्तल, सुनील साहू, आकाश वानखडे, रोशन इंगले, प्रफुल्ल घवणे, प्रा. राकेश ठाकुर, सुनील अग्रवाल, श्याम शर्मा, तुषार फुलबांधे, तेजस फुलबांधे, आकाश फुलबांधे, आसीफ खान, शेख इरफान, भूषण सायंके, मुकेश वाघमारे, सिध्दार्थ मते, गणेश अकर्ते, हव्याप्रमं हेल्पलाईन के काजी आहद, अजय साखरे, प्रा. प्रकाश कालबांडे, प्रदीप बाजड, याह्या खान पठान, गणेश आमगांवकर, पुष्पक लोहिया, कपिल अग्रवाल, नंदकिशोर राठी, विजय अग्रवाल, अजय सारसकर, लखन राज, आशिष अतकरे, प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे, सतीश करेसिया, ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रेमचंद कुकरेजा, सारंग राउत, कामेश साहु, रविकिरण वाघमारे, पवन जयसवाल, अरूण ढगे, अविनाश राजगुरे, श्याम दम्माणी, शंकरलाल भूतडा, नरेंद्र देवरणकर, दिगंबर लुंगारे, रमेश मुरके, एड. आर. डी. चांडक, बंकटलाल राठी, एड. प्रदीप जैन (बडेनरा), सुदर्शन जैन, विनय बोथरा, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र पेलागडे, आदित्य वानखडे, प्रकाश सुंदरानी, श्रीचंद तेजवानी, ऋषि खत्री, एड. चंद्रशेखर डोरले, दीपक अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, मनोज रंगारी, काजल डकरे, अर्चना मोरे, पुष्पा दिघेकर, डॉ. रंजना बनारसे, कुसुम साहू, संध्या टिकले, वंदना हरणे, प्रभा आवारे, उर्मिला कलंत्री, राधिका अटल, कामना सावला, किरण मुंदडा, रेशू खंडेलवाल, सारिका पसारी, वेदांती थापर, उमा व्यास, पूर्व पार्षद सपना ठाकुर, रामेश्वर गग्गड, आसिफ तवक्कल, हाजी इरफान खान, आसिफ हुसैन, इमरान असरफी, हाजी रफीक, इमरान खान (समाजवादी), सन्नाउल्ला सर, नासीम खान, अशफाकभाई, हाजी रम्मु सेठ, नदीम मुल्ला सर, अफसर बेग, डॉ. सैय्यद अबरार, हाजी हमीद धर्मकाटा, मिर्झा नईम बेग अख्तर, हाजी बशीर पटेल, कयामोद्दीन पठाण, नदीम अहमद, नौशाद भाई (होटल शालिमार), अहद काजी तवक्कल टाइल्स, एड झेरान खान, एड. अहमद, फारुख अहमद (आम आदमी पार्टी), इकबाल साहिल, असलाम सलाट, सलमान एआईएस, डॉ. जाहीद नैयर, अब्दुल रफीक उर्फ रफ्फु पत्रकार, मोहम्मद निसार, बशीर पटेल, एड. चंद्रकांत डोरले, शंकरराव हिंगासपुरे, बालासाहब भुयार, धीरज श्रीवास, गुड्डा तिवारी, समीर देशमुख, प्रदीप हिवरे, प्रशांत जाधव, नितिन मोहोड, सुरेंद्र बुरंगे, सतिश बुरंगे, सतिश बद्रे, अमित मंत्री, साहिल खंडेलवाल, गौरव कांतीकुमार जाजोदिया, अनिल अग्रवाल (कपबशी), अशरफ पठाण, आसिफ खान, पंजाबराव तायवाडे, किशोर गोयनका, आशीष अतकरे, भैया पवार, अनिल कोठारी, रमेश साबद्रा, विवेक कलोती, अजय सारस्कर, मिलिंद बांबल, डॉ. अतुल यादगिरे, संजय मापले, अविनाश कोठाले, अनिल भामोरे, ऋषी खत्री, नंदलालजी खत्री, नितिन कदम, रुपचंद खंडेलवाल, संजय वाघ, श्रीचंद खंडेलवाल, संजय वाघ, श्रीचंद तेजवानी, लोकेश साहू, राजेश कुरील, संजय आठवले, दिलीप पोपट, अजय मोरय्या, अविनाश मार्डीकर, डॉ. गोविंदजी कासट, प्रकाश कालबांडे, विजय भाईजी खंडेलवाल, प्रशांत मुंदडा, कलंत्री, नवीन खंडूजा, भूषण बनसोड, कौशिक अग्रवाल, सुधीर भारती, सुरेश जैन, पूरणसेठ हबलानी, रवि इंगले, कोमल बोथरा, आसिफ हुसैन, प्रवीण सोनी, सुधीर गणवीर, नजीम खान, चंद्रशेखर कुलकर्णी, संजय शिरभाते, प्रदीप बाजड, संजय राठी, संजय चौधरी (सोहित सेल्स), पुरुषोत्तम हरवानी, हाजी निसार, दीपक कासट, गोविंद राठी, पूज्य पंचायत कंवरनगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, डॉ. संदीप दानखडे, रवि गुंबडे, नरेश तिवारी, बलदेव बजाज, इमरान अशरफी सुरेंद्र प्रेस, राजू दुरगाई, हेमंत पाठक, जावेद भाई (पुलिस), नीलेश ठाकरे, प्रवीण ढवले, राजेश वानखडे, शेख शाहरुख अहमद, प्रमोद भारतीय (सचिव केमिस्ट), विजय अग्रवाल, अजय चौधरी, प्रशांत भिवसरिया, मनीष सालान, संजय अभयराम अग्रवाल, गिरीराज कोठारी, राजेंद्र वर्मा, अरुन कालबांडे, श्याम राठी, विजय साहू, वैभव दलाल, संतोष आर. अग्रवाल, अमित मंत्री, जीतुभाई दोशी, सदाशिव वानखडे, ऋषिकेश दुर्गे, राजेश सदांशिवे, नंदू मोहनकर, प्रताप चक्रे, अक्षय धानोरकर, विलास गोगटे, प्रेम कारेगांवकर, वैभव लक्कस, बादल कुलकर्णी, प्रमोद अग्रवाल, चेतन कोटेचा, परेशभाई शाह, गजानन रडके, मुकेश छांगाणी, खुशाल जोशी, जुगल कासट, शेखर कुलकर्णी, शरद अग्रवाल, कैलाश लढ्डा, नितीन चांडक, नरेंद्र भूत, प्रकाश हेडा, मनोज खंडेलवाल, प्रदीप सिकची, जयप्रकाश मतानी, सुनील कापडी, रामचंद्र गुल्हाने, गौरव जाजोदिया, सुभाष गावंडे, राजेश साहू पड्डा, सचिन रासने, डॉ. अशोक लांडे, रमेश गिडवानी, पूरण लाला, विशाल कुलकर्णी, सलामोद्दीन कलीमोद्दीन, डॉ. संतोष चिंचोलकर, समीर देशमुख, अजय चौधरी, राजकुमार ककरानिया, मनीष अग्रवाल, पवन भूत, देवदत्त जोशी, जुगलकिशोर गट्टाणी, योगेश राठी, प्रवीण डवले, संजय आठवले, निलेश डागा, गोकुल गग्गड, राहुल वानखडे, संतोष भेरडे, विजय अग्रवाल, गोविंद जोशी, सुयोग तायडे, प्रशांत डवरे, डॉ. राजू बनारसे, डॉ. रंजना बनारसे, अमर भेरडे, डॉ. राजीव जामठे, पं. देवदत्त शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, प्रा. मुकेश लोहिया, रमेश साबद्रा, अनिल कोठारी, अरूण कालबांडे, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, आनंद दशपुते, देवेंद्र अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, संजय अग्रवाल (पूनम), कैलाश केडिया, प्रभास अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, राजेंद्र केडिया, संतोष शेंडे, डॉ. बशीर खान पटेल, प्रशांत जाधव, सुरेंद्र बुरंगे, हरिश्चंद्र मोगल, मोहनलालजी अग्रवाल (तलवेलवाले), गजानन रडके, सुनील देशमुख (प्रसिद्धि), बाबा राठोड, बालकिसन पांडे, पं. करण शर्मा महाराज, रमेश हुडे, विजय हरवानी, चंद्रकांत पोपट, सतीश राजपुरिया, लक्ष्मीकांत केडिया, कौशिक अग्रवाल, कैलाश हेडा, डॉ. संगीता कडू, अनिल नरेडी, नवलकिशोर भूत, संजय शिरभाते, चेरीलाल मसकरा, भरत चिराणिया, बबलू दोडके, संजय हरवानी, अजय मोरया, रोहित राठी, पीयूष जोशी, गोपीचंद भामोरे, संजय शेंडे, प्रफुल घवले, पवनकिशोर मालाणी, विजय रोहतास अग्रवाल, अशोक राठी, वीरेंद्र मिश्रा व राकेश मिश्रा आदि सहित अनेकों गणमान्यों का समावेश रहा.
साथ ही इस अवसर पर अमरावती मंडल परिवार की ओर से श्रीमती मीना रमेश अग्रवाल, सौ. माया राजेश अग्रवाल, सौ. संगीता अनिल अग्रवाल, व सौ. टीना मोहित अग्रवाल तथा ऋषि राजेश अग्रवाल, अमन राजेश अग्रवाल, प्रणय अनिल अग्रवाल व महिप अनिल अग्रवाल की भी दर्शकदीर्घा में विशेष रूप से उपस्थित रही. इसके साथ ही इस आयोजन में अमरावती मंडल परिवार की ओर से ज्योती हरबास, सीमा साखरकर, अर्चना मोरे, काजल डकरे, पुष्पा दिघाडे, चंद्रप्रकाश दुबे, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, संजय पंड्या, सुदेश चव्हाण, धर्मेश वर्मा, पवन कैथवास, पवन इंगले, राहुल काले, प्रशांत गोले, विजय सौदागर व पीयूष झोड की भी उपस्थिति रही.
* झलकियां
* समारोह में समाज के सभी वर्ग के लोग, अमरावती मंडल को चाहनेवाले पूरे समय उत्साह से उपस्थित थे.
* शहर के प्रोफेशनल्स,वकील, सीए, डॉक्टर्स, व्यवसायी, नेता, पदाधिकारी, समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही.
* 72 व्यापारी संगठन के अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारी उपस्थित थे.
* शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. प्रफुल कडू की ओर सभी की नजरें टिकी थी. वे मंच पर विराजमान थे.
* 55 भूतपूर्व नगरसेवक समारोह में पूरे समय उपस्थित थे.
* अनेक महिला संगठनो की पदाधिकारी न केवल उपस्थित रही, अपितु वे मंडल परिवार को बधाई व शुभकामनाएं देने गुलदस्ते भी लाई थी और पूरे समय उपस्थित रही.
* भूतपूर्व नगरसेविकाओं ने भी शानदार आयोजन के लिए मंडल परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी. उनमें कुसुमताई साहू, सुरेखा लुंगारे, राधा कुरील, सपना ठाकुर, संध्याताई टीकले आदि का प्रमुखता से समावेश रहा.
* मंच को जगतगुरु माउली सरकार और डॉ. संतोष महाराज की गरीमापूर्ण उपस्थिति से व्यासपीठ की श्रेणी प्राप्त हो गई थी.
* मंच अनेक मायनो में अद्वितीय था कि कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रमुख नेता विराजमान थे. भाजपा के सांसद डॉ. अनिल बोंडे कार्यक्रम के अध्यक्ष थे. कांग्रेस विधायक सुलभाताई खोडके और पूर्व महापौर विलास इंगोले तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश गुप्ता विराजित थे.
* एक प्रकार से देखा जाए तो मंच पर सभी विविध क्षेत्र के मान्यवर थे. चिकित्साजगत के डॉ. प्रफुल कडू, तो उद्योगजगत से सुभाष तलडा और संजय जाधव, राजनीतिक क्षेत्र से भी मान्यवर मंच पर थे.
* सभी मान्यवरो के समयोचित संबोधन उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों ने ध्यानपूर्वक सुने. विशेषकर डॉ. संतोष महाराज और अनंत श्री विभूषित रुक्मिणी पीठ के पीठाधिश्वर स्वामी रामराजेश्वराचार्यजी महाराज के उदबोधन के समय मानो सभागार दत्तचित्त हो गया था.
* ग्रैड महफिल का रूबी हॉल अमरावती मंडल के दीपावली विशेषांक विमोचन के अवसर पर आयोजित इस समारोह में खचाखच भरा हुआ था.
* लेडी गवर्नर कमलताई गवई का आगमन सुखद रहा. वे पूरे समय कार्यक्रम में सभी के आकर्षण का भी केंद्र रही. अनेकों ने उनसे आशिर्वाद ग्रहण किया. वक्ताओं ने भी संबोधन में कमलताई गवई का आदरपूर्वक उल्लेख किया.
* मंच की सुरूचिपूर्ण साजसज्जा की सभी ने सराहना की. सभी समाज के गणमान्य बडे दिनों पश्चात एकत्र नजर आये.
* सराफा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी, सुवर्णकार संघ के पदाधिकारी, अमरावती महानगर चेंबर, अमरावती बार एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, होलसेल रेडिमेड कपडा एसो., बिझीलैंड, सिटी लैंड, ड्रीमलैंड व्यापारी एसो., किराणा एसोसिएशन, होटल व बार एसो., मोबाईल विक्रेता एसो. ऑटोमोबाईल्स विक्रेता एसो., कंप्यूटर डीलर्स एसो., बिल्डर्स एसो. के पदाधिकारी, क्रेडाई सहित शहर के लगभग सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधी इस आयोजन में उपस्थित थे.

* बदलते समय के साथ हमने अखबार के स्वरूप को भी बदला
इस कार्यक्रम की प्रस्तावना करते हुए दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि, किसी भी अखबार के इतिहास में पहली बार इतने बडे गरीमामय समारोह में दीपोत्सव विशेषांक का विमोचन हो रहा है. जिसमें पाठकों व शुभचिंतकों की इतनी शानदार उपस्थिति है. जिससे अखबार के जन स्वीकार्यता व लोकप्रियता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. संपादक अनिल अग्रवाल ने बताया कि, 28 वर्ष पूर्व अमरावती मंडल का प्रकाशन शुरू हुआ था और अपनी स्थापना के तीन वर्ष बाद ही अमरावती मंडल ने दीपोत्सव विशेषांक प्रकाशित करने की परंपरा शुरू की. जिसके तहत पहले धर्म, अध्यात्म, राजनीति, हास्य-व्यंग्य जैसे अलग-अलग विषयों पर आधारित विशेषांक प्रकाशित किये गये और समय बदलने के साथ विशेषांक के स्वरूप को बदलते हुए समकालिन साहित्य का समावेश कर विशेषांक प्रकाशित करने पर काम किया गया. जिसके तहत देश के ख्यातनाम लेखकों व कवियों की रचनाओं को इस विशेषांक में शामिल किया जाने लगा और देश के प्रतिष्ठित रचनाकारों ने अमरावती मंडल की इस पहल को शानदार प्रतिसाद दिया. यही वजह है कि, पश्चिम विदर्भ जैसे अहिंदी भाषी क्षेत्र से प्रकाशित होनेवाले हिंदी अखबार के इस विशेषांक को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याती मिली. कोविड काल में भी विशेषांक प्रकाशन की परंपरा को अनवरत जारी रखते हुए दैनिक अमरावती मंडल ने इस वर्ष एक अलग सोच के साथ विशेषांक प्रकाशित करने का जिम्मा उठाया. जिसके तहत समाज के छह अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले 29 लोगों के साक्षात्कार प्रकाशित किये गये और साक्षात्कारों के जरिये उन लोगों के जीवन में झांकने का प्रयास करते हुए उनके जीवन के अनछूए पहलुओें को सामने लाने का प्रयास किया गया, ताकि उनके जीवन से अन्य लोग भी प्रेरणा ले सके. इसी सोच के तहत विशेषांक में शामिल सभी गणमान्यों को दीप स्तंभ की उपमा दी गई, क्योंकि वे अपने कार्यों व जीवन से पूरे समाज को आलोकित कर रहे है. अपनी इस परंपरा को आगे बढाते हुए अमरावती मंडल द्वारा बहुत जल्द पूरे जिले से ऐसे दीप स्तंभों को खोजा जाएगा और उनके साक्षात्कार प्रकाशित किये जायेंगे. इसके साथ ही बहुत जल्द युवा विशेषांक प्रकाशित किया जायेगा. जिसमें कम से कम 25 ऐसे युवाओं की कहानी व साक्षात्कार प्रकाशित होंगे. जिन्होंने 40 वर्ष से भी कम आयु में उल्लेखनीय कार्य किये है.

* अमरावती मंडल के विशेषांक की विशेष परंपरा
इस समय अपने संबोधन में विभागीय सूचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार ने कहा कि, दीपावली पर्व के मौके पर पूरे महाराष्ट्र राज्य में एक हजार से अधिक विशेषांक प्रकाशित होते है. जिसमें से अधिकांश विशेषांक मराठी भाषा में होते है. पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में केवल दैनिक अमरावती मंडल ही एकमात्र ऐसा हिंदी दैनिक है, जो दीपोत्सव विशेषांक का प्रकाशन करता है. साथ ही अपने विशेषांक का भव्य-दिव्य तरीके से विमोचन भी करता है. यहीं परंपरा दैनिक अमरावती मंडल को सबसे अलग बनाती है. जिसके लिए अमरावती मंडल परिवार बधाई और अभिनंदन का पात्र है.

* उपलब्धियां हमेशा हर्षाती हैं
दैनिक अमरावती मंडल के विशेषांक में दीपस्तंभ के तौर पर शामिल तथा विमोचन समारोह में प्रमुख अतिथी के तौर पर उपस्थित ख्यातनाम उद्योजक व जाधव इंडस्ट्रीज के संचालक संजय जाधव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस विशेषांक के जरिये शहर के कई ख्यातनाम लोगों की जीवनी का परिचय एकसाथ उपलब्ध हुआ है और यह उनके लिए बेहद आनंद व गर्व का विषय है कि, अमरावती मंडल की संपादकीय टीम ने उनकी जीवनी को भी इस विशेषांक में प्रकाशन योग्य समझा. हालांकि वे अपने आप को कोई ख्यातनाम व्यक्ति नहीं मानते और वे जीवन में हमेशा वही काम करते है, जिसमें उन्हें मजा आता है. साथ ही वे काम की गुणवत्ता से कभी कोई समझौता भी नहीं करते. उनके लिए यह बेहद उपलब्धि पूर्ण है कि, अमरावती जैसे शहर में जाधव इंडस्ट्रीज द्वारा बनाई जानेवाली मशीनें आज विदेशोें तक भेजी जा रही है. यह अपने आप में पूरे शहर व जिले के लिए बडी उपलब्धि है.
dr-prafulla-kadu-amravati-mandal
* सामाजिक स्वास्थ्य की चिकित्सा कर रहा अमरावती मंडल
दैनिक अमरावती मंडल के विशेषांक में दीपस्तंभ के तौर पर शामिल तथा आयोजन में प्रमुख अतिथी के तौर पर उपस्थित शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल कडू ने कहा कि, जिस तरह हम शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल व चिकित्सा करते है, उसी तरह सामाजिक स्वास्थ्य की भी देखभाल करना बेहद जरूरी है. इस काम में मीडिया की जिम्मेदारी सबसे बडी होती है. जिसके द्वारा लोकतंत्र व समाज को बचाये रखने का जिम्मा उठाया जाता है. इस काम को अमरावती मंडल बिल्कुल सही तरीके से निभा रहा है और पत्रकारिता के क्षेत्र में बिल्कुल सही राह पर अमरावती मंडल चल रहा है.

* हर शाम की आदत बन गया है मंडल
इस विशेषांक में दीपस्तंभ के तौर पर शामिल और विमोचन समारोह में प्रमुख अतिथी के तौर पर उपस्थित पूर्व महापौर विलास इंगोले ने कहा कि, अमरावती मंडल विगत 28 वर्षों से अमरावती शहर सहित जिलावासियों के लिए हर शाम की एक आदत बन गया है. पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सभी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने के साथ ही अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल और प्रबंध संपादक राजेश अग्रवाल द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपना पूरा योगदान दिया जाता है. यही वजह है कि, उन्हें समाज के सभी वर्गों से प्यार व विश्वास भरपुर प्राप्त होता है. जो आज इस सभागार में भी बडे उल्लेखनीय ढंग से दिखाई दे रहा है.

* एक अलग विचारधारा हो रही परिलक्षित
शिवधारा मिशन फाउंडेशन के पूज्य साईं डॉ. संतोषकुमार जी ने इस आयोजन को बतौर दीपस्तंभ व प्रमुख अतिथी के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि, आज इस सभागार में उपस्थित समाज के प्रबुध्दजनों की भारी उपस्थिति अग्रवाल परिवार एवं अमरावती मंडल परिवार की सफलता का जयघोष कर रही है. आज का यह आयोजन अग्रवाल परिवार की समग्रवादी विचारधारा को दर्शाता है और उसी विचारधारा को साधुवाद देने के लिए हम यहां उपस्थित हुए है. साईं संतोषकुमार जी ने कहा कि, आज देश सहित दुनिया के सामने कई तरह की चुनौतियां है. जिनसे निपटने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं करनी होगी. इसका सीधा और सबसे आसान रास्ता यह है कि, अगर हर कोई अपने-अपने क्षेत्र में सही तरीके से काम करे और अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाये, तो अलग से व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोई अलग काम नहीं करना पडेगा. साथ ही पूज्य साईं जी ने यह भी कहा कि, दैनिक अमरावती मंडल नियती द्वारा खुद पर सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन शानदार ढंग से कर रहा है.

* समाज प्रबोधन का कार्य कर रहा मंडल
पूर्व जिला पालकमंत्री जगदीश गुप्ता ने दैनिक अमरावती मंडल के दीपोत्सव विशेषांक 2022 की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि, इस विशेषांक में दीपस्तंभों का चयन बेहद शानदार ढंग से किया गया है और उनकी जीवनियों व साक्षात्कारों को प्रकाशित करने के पीछे जो मेहनत की गई है, वह इस विशेषांक में दिखाई दे रही है. इस विशेषांक से निश्चित ही समाज को विशेषकर नई पीढी को प्रेरणा मिलेगी और इस जरिये समाज ्रप्रबोधन का कार्य होगा. इसके साथ ही पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने यह भी कहा कि, दैनिक अमरावती मंडल द्वारा अपनी पत्रकारिता के जरिये हिंदी भाषा व देवनागरी लिपी की शुध्दता को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है और आज एक तरह से पूरा अमरावती शहर व जिला हर शाम अपनी किसी लत की तरह दैनिक अमरावती मंडल का अंक मिलने की प्रतीक्षा करता है और यह अपने आप में एक बहुत शानदार लतखोरी है. आज अमरावती मंडल ने जो मुकाम हासिल किया है, वह विगत 28 वर्षों यानी ढाई तप की तपस्या का परिणाम है. जिसके चलते अग्रवाल बंधुओेें और मंडल परिवार ने उपलब्धियोंवाली सिध्दी प्राप्त कर ली है.

* सफलता के पैमाने को दी नई परिभाषा
इस आयोजन में प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, अमूमन समाज में केवल उसी व्यक्ति को सफल माना जाता है. जिसने अपने जीवन में अच्छा-खासा पैसा कमाया हो, लेकिन अमरावती मंडल के दीपोत्सव विशेषांक में दीपस्तंभों का चयन करते समय इस पैमाने को दूसरे स्थान पर रखा गया और पहले स्थान पर यह देखा गया कि, कुछ व्यक्ति के कार्य कैसे है और उन कार्यों से समाज की किस तरह भलाई हो रही है. साथ ही नई पीढी उन व्यक्तियों के जीवन व कामों से किस तरह प्रेरणा ले सकती है. अपने इस प्रयास के चलते अमरावती मंडल ने सफलता के पैमाने की एक नई परिभाषा तय कर दी है और समाजसेवा भी एक उपलब्धि हो सकती है. इस नई सोच को सबके सामने रखा है. यह अपने आप में एक बडी बात है. जिसके लिए अमरावती मंडल परिवार अभिनंदन का पात्र है.

* संवाद सेतु की भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त अमरावती मंडल
दैनिक अमरावती मंडल के विशेषांक में दीपस्तंभ के तौर पर शामिल और इस विमोचन समारोह के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने इस विशेषांक के लिए दैनिक अमरावती मंडल की संपादकीय टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि, अमरावती मंडल के सूचना तंत्र के साथ-साथ खुफिया तंत्र भी बेहद शानदार है. अमूमन अखबारों द्वारा उन घटनाओं की खबरें प्रकाशित की जाती है, जो आंखों के सामने घटित होती है. लेकिन अमरावती मंडल द्वारा कई घटनाओं, विशेषकर राजनीतिक गतिविधियों को लेकर काफी पहले ही सटिक अनुमान व कयास लगाये जाते है, जो आगे चलकर पूरी तरह से सच साबित होते है. मसलन राज्यसभा के लिए मेरी उम्मीदवारी घोषित होने से बारह दिन पहले ही अमरावती मंडल ने इससे संबंधित खबर प्रकाशित कर दी थी, जबकि उस समय खुद मुझे भी इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था और आगे चलकर यह खबर सच साबित हुई. यानी अमरावती से प्रकाशित होनेवाले अमरावती मंडल का खुफिया तंत्र अमरावती से लेकर दिल्ली तक बेहद मजबुत है.
इसके साथ ही सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने यह भी कहा कि, जिस तरह मोदी सरकार के कार्यकाल में कई गुमनाम चेहरों को उनके द्वारा किये जाते सेवाकार्यों के लिए खोजकर पद्मश्री सहित अन्य पद्म पुरस्कार प्रदान किये जा रहे है. लगभग इसी तर्ज पर अमरावती शहर सहित जिले के कई गुमनाम चेहरों को खोजने का काम अमरावती मंडल द्वारा किया जाना चाहिए. जिसके तहत युवाओं और किसानों के लिए भी विशेष तौर पर विशेषांक प्रकाशित करना चाहिए.
इसके अलावा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, किसी भी क्षेत्र का विकास करने के लिए बेहद जरूरी है कि, उस क्षेत्र के सभी वर्ग के लोग एक साथ एक मंच पर आकर सकारात्मक ढंग से काम करें. आज अमरावती मंडल द्वारा आयोजीत इस कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व उपस्थित है. ऐसे में अमरावती मंडल की यह जिम्मेदारी बनती है कि, वह समाज के सभी वर्गों व सरकार के बीच संवाद सेतु की भूमिका निभाये और समाज के सभी वर्ग इस जरिये एकजूट होकर सरकार के सामने अपने क्षेत्र के विकास का प्रारूप उपस्थित करे, ताकि अमरावती जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज, आयटी हब, इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट व अध्यात्मिक पर्यटन तथा रेल सुविधाओं के विकास व विस्तार सहित बेलोरा विमानतल के विकास को गति मिल सके. सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने इस बात को लेकर खेद भी जताया कि, देश को डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख के रूप में पहला कृषि मंत्री देनेवाले अमरावती जिले की स्थिति कृषि क्षेत्र में काफी पिछडी हुई है, जबकि भाउसाहब की नीतियों के चलते आज देश के पंजाब व हरियाणा जैसे राज्य खेती-किसानी में कहां से कहां निकल गये है. वहीं इस समय बडी मेहनत के साथ अमरावती में साकार किये गये टेक्सटाईल पार्क के पीछे भी कई लोग पडे हुए है. ऐसी आदतों की वजह से विकास रूक जाता है. अत: केवल विरोध के लिए हर बात का विरोध करने की आदत को भी बदलना होगा और विकास के लिए दबाव बनाने हेतु सकारात्मक विरोध की परंपरा शुरू करनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अमरावती शहर को अतिक्रमण मुक्त, भयमुक्त, सुरक्षित, स्वच्छ व सुंदर शहर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है और वे अमरावती शहर में सुरक्षित आवाजाही हर हाल में सुनिश्चित करना चाहते है. जिसमें उन्हें समाज के सभी वर्गों का साथ मिलना अपेक्षित है.
बॉक्स, फोटो रामराजेश्वराचार्य
* अमरावती मंडल अपने आप में एक आभामंडल व मजबूत आधार स्तंभ
इस कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों को अपने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कौंडण्यपुर स्थित श्री रूख्मिणी विदर्भ पीठाधिश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज (श्री समर्थ माउली सरकार) ने कहा कि, जीवन में विभिन्न स्तंभों की अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उसी तरह दैनिक अमरावती मंडल भी समाज के एक महत्वपूर्ण व आधारभूत स्तंभ की भूमिका निभा रहा है. जिस तरह स्वर्ग में इंद्र के दरबार का एक आभामंडल होता है, लगभग वैसा ही आभामंडल आज इस सभागार में दिखाई दे रहा है. जिसे अमरावती मंडल का आभामंडल कहा जा सकता है. अपनी अलग सोच के साथ प्रकाशित किये गये दीपोत्सव विशेषांक के जरिये अमरावती मंडल ने समाज के अलग-अलग कोनों से जिन दीपस्तंभों को एक जगह पर स्थापित व प्रकाशित किया है. उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, यह विशेषांक आगे चलकर समाज को रोशनी का रास्ता दिखानेवाली अलख व मशाल का काम करेगा. इस समय माउली सरकार ने यह भी कहा कि, समाज की उन्नती व सशक्तिकरण के लिए शिक्षा व औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ अध्यात्मिक क्षेत्र की उन्नती होना भी बेहद आवश्यक है. समाज के आगे बढने के लिए यह बेहद जरूरी है कि, असत्य से मुक्ति मिले और शाश्वत सत्य की प्राप्ती हो. पुरातन व ऐतिहासिक काल से लेकर वर्तमान दौर तक पत्रकारिता का अपना महत्व रहा है और आज के दौर में बेहद गतिमान व संवेदनशील ढंग से काम करनेवाला अमरावती मंडल सही अर्थों में संवादसूत्र होने की भूमिका निभा रहा है. अपने संबोधन के अंत में श्री समर्थ माउली सरकार ने मराठी में स्वरचित एक कविता सुनाते हुए दैनिक अमरावती मंडल की उपलब्धियों व अनिवार्यता को विषद किया. जिसे सभी उपस्थितों ने दिल से सराहा.

Related Articles

Back to top button