अमरावतीमहाराष्ट्र

व्यंकटेश बालाजी मंदिर में दीपोत्सव कल

अमरावती/दि. 28– समाज के सभी परिवारों ने महिने में एक बार सामूहिक रुप से सहपरिवार धार्मिक आयोजनों में सहभागी होने की संकल्पना रखी है. इसी संकल्पना के अनुसार इस माह विजय सत्यनारायण दुसाद के सौजन्य से सब मिलकर श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर मोफिसील प्लॉट जयस्तंभ चौक में आरती का आयोजन कल शुक्रवार 29 नवंबर की शाम 6 बजे किया गया है. इस अवसर पर दीपोत्सव का विशेष आयोजन होगा. समाजबंधुओं को प्रसाद भोग लगाकर वितरण करने का आव्हान किया गया है.

Back to top button