अमरावतीमहाराष्ट्र

मणिबाई शाला के मैदान पर सोत्साह मनाया गया दीपोत्सव

पूजन व आरती कर किया गया कारसेवकों का सत्कार

* शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज रहे उपस्थित
अमरावती/दि. 23– 500 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंगलमय आगमन हुआ. इस प्रतीक्षा में हजारों हिंदुओं की तपस्या, बलिदान और आस्था बढ़ने लगी थी. इस बीच अब रामलला बड़े ही थाटबाट के साथ अयोध्या में विराजमान हुये. इस श्रीराममय दीपावली का भव्य कार्यक्रम स्थानीय अंबापेठ स्थित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के मैदान पर सोमवार 22 जनवरी की रात आयोजित किया गया. हजारों की संख्या में रामभक्त कार्यक्रम में शामिल हुये. विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ही इस ऐतिहासिक पल के लिये महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 6 कारसेवकों का भावभीना सत्कार किया गया. ढोल पथक द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विकास चौधरी, अरुण गुडधे, अनिल अंबाडकर, विजय उके, विजू मोहरील, जयंत यादगिरे, शेखर जगदाले इन कारसेवकों का शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ से बड़े ही आदर के साथ सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये एड. प्रशांत देशपांडे, मनीष जोशी, राजेश जयपुरकर, संदीप नावंदर, प्रवीण वैष्णव, महेश सबनीस, अमित पांडे, राजाभाऊ भागवत, कन्हैया मित्तल आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा.

* बूंदी के लड्डू का वितरण
अंबापेठ क्रीड़ा मंडल के मैदान में आयोजित ऐतिहासिक इस कार्यक्रम का अंबापेठ क्रीड़ा मंडल, एड. प्रशांत देशपांडे मित्रमंडल द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्थानीय शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज ने उपस्थिति दर्शाकर भगवान श्रीराम की आरती की. एड. प्रशांत देशपांडे व अन्य सदस्यों ने भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम के दौरान प्रभु श्रीराम के जयघोष के साथ भव्य आतिशबाजी की गयी.

Related Articles

Back to top button