अमरावतीमहाराष्ट्र

फोटो मार्फ कर विवाहिता की बदनामी

सायबर पुलिस ने नामजद किया बदमाश को

* विनयभंग के साथ आयटी एक्ट भी चस्पां
अमरावती/दि.08– डीप फेक के इस दौर में नाना प्रकार से लोगों को गुमराह किया जा रहा है. सताया जा रहा है. ऐसे ही मामले में एक विवाहिता का फोटो मार्फ कर उसकी सोशल मीडिया पर भयंकर बदनामी करने और अश्लील संदेश प्रसारित करने की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया. आरोपी के विरूध्द भादंंवि की धारा 354 ड के अलावा 500 और आयटीएक्ट की धारा 66 अ के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपी के तीन नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं. उस आधार पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू की है.

* अत्यंत घृणास्पद संदेश
विवाहिता की शिकायत के अनुसार उनके यजमान के फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मार्फ फोटो और अत्यंत घृणास्पद संदेश भेजा. इतना ही नहीं तो यही फोटो और अश्लील सामग्री लिखकर उनके रिश्तेदार को भी भेजा. महिला की मानसिक हालत विचलित हो गई है. समाज में नाहक बदनामी हो रही है. उन्हें लज्जा महसूस हो रही है. इसलिए पुलिस को खबर की गई.

Back to top button