अमरावतीमहाराष्ट्र

जादू टोना के संदेह में महिला की बदनामी

मामला दर्ज, वरुड तहसील की घटना

अमरावती/दि.1– जादू टोना विरोधी कानून रहने के बावजूद भी जिले में इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है, ऐसे में एक महिला को जादू टोना के आरोप का सामना करना पडा. इस महिला की पूरे गांव में बदनामी की गई. यह घटना वरुड तहसील की है.
वरुड तहसील के एक गांव में 12 अप्रैल की रात यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में 54 वर्षीय विवाहित महिला की शिकायत पर वरुड पुलिस ने आकाश पुंडलिक राउत, पुंडलिक राउत और कैलास पुंडलिक राउत के खिलाफ 29 अप्रैल को महाराष्ट्र नरबली और अनिष्ठ अघोरी प्रथा व जादू टोना प्रतिबंध अधिनियम 2013 की धारा 3 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता महिला मंदिर में आरती लेकर गई थी. उस समय तीनों आरोपियों ने वह सुबह ही जादू टोना करने गई, ऐसा कहकर उसकी गांव में बदनामी की. आरोपी के घर के कोई सदस्य बीमार पडा, तो संबंधित महिला पर ही करनी और जादू टोने का आरोप कर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है, ऐसा आरोप पीडित ने अपनी शिकायत में किया है. आरोपियों की तरफ से होने वाली बदनामी असहनीय होने से महिला ने वरुड थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की.

* पांचवी एफआईआर
वरुड पुलिस द्वारा दर्ज किया गया यह मामला इस वर्ष का पांचवां है. इसके पूर्व 18 जनवरी, 27 जनवरी और 26 फरवरी को चिखलदरा पुलिस ने इस कानून के तहत तीन मामले दर्ज किये है. गाडगे नगर पुलिस ने विवाहिता पर बलात्कार करने के मामले में एक मांत्रिक के खिलाफ भी इस कानून के तहत मामला दर्ज किया था.

Back to top button