![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/09/copy-1.jpg?x10455)
अमरावती/दि.21– समिपस्थ सालोरा खुर्द गांव से वास्ता रखने वाले संत ज्ञानेश्वर पुरुष बचत गुट के सदस्यों ने आज जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, उन्हें जिला वार्षिक योजना सर्वसाधारण सन 2021-22 अंतर्गत मोबाइल संतरा ज्यूस यूनिट प्रदान किया गया था. जिसमें काफी तकनीकी खामिया थी और यह संतरा यूनिट किसी काम का नहीं था. जिसके बारे में कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए गए. ऐसे में पहले से ही किसी हादसे का शिकार रहने ेवाला यह मोबाइल संतरा ज्यूस यूनिट किसी काम का नहीं है. अत: इसे जिला प्रशासन द्बारा वापिस ले लिया जाए. ऐसी मांग बचत गट के सदस्यों द्बारा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए की गई.
ज्ञापन सौपते समय बचत गट के अध्यक्ष धनराज गायकवाड, सहसंगठक दिलीप तायडे, कोषाध्यक्ष अरविंद चौधरी, सदस्य प्रदीप घाटोल, सुरेंद्रसिंह जाधव, पंकज सिसोदे, रणधीर जाधव, दीपक जाधव, प्रकाश वसु, मनोज राउत व नरेंद्र जाधव आदि उपस्थित थे.