* मनपा पर लगाया आचारसंहिता छोडने का आरोप
अमरावती/ दि. 2- स्थानीय नवाथे चौक पर मनपा की मिलकियत वाली जमीन पर बनाए जानेवाले मल्टीप्लेक्स के प्रस्तावित निर्माण की निविदा प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए कल 1 फरवरी को निविदाएं खोली गई. जबकि इस समय विधान परिषद चुनाव की आचारसंहिता चल रही है. इसके साथ ही निविदा सहित अदालत की कार्रवाई व निर्देशों को लेकर मनपा प्रशासन द्बारा स्थानीय अखबारों के जरिए शहरवासियों को गलत जानकारी देते हुए सीधे-सीधे देश की सर्वोच्च अदालत का अपमान किया गया है. इस आशय का आरोप अमरावती शहर नागरिक कृति समिति की ओर से गजेन्द्र तिडके द्बारा लगाया गया.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में गजेन्द्र तिडके द्बारा कहा गया कि इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय तथा मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में सुनवाई अब भी प्रलंबित है और इससे संबंधित किसी भी मामले में कोई आदेश खारिज नहीं किया गया. लेकिन इसके बावजूद मनपा की निविदा प्रक्रिया समिति व विधि अधिकारी ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लेकर शहरवासियों के बीच झूठी जानकारी प्रसारित की और नवाथे मल्टीप्लेक्स की निविदा प्रक्रिया को लेकर गलत जानकारी फैलाने के साथ ही संभ्रम पैदा करते हुए सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना भी की. ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय एवं राज्य निर्वाचन आयोग के पास इस संदर्भ में शिकायत की गई है. इसके साथ ही इस प्रेस विज्ञप्ति में यह सवाल भी उठाया गया है कि अमरावती मनपा के आयुक्त, उपायुक्त शहर अभियंता व प्रकल्प अधिकारी द्बारा मल्टीप्लेक्स के निर्माण का ठेका देने हेतु सभी नियमों व कानूनों का उल्लंघन करते हुए जल्दबाजी क्यों की जा रही है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को लेकर मनपा के विधि विभाग द्बारा स्थानीय अखबारों के जरिए गलत व भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है. अत: इस मामले में संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए.