प्रगती पैनल को बॅट, समता को फैन, क्रांति को पतंग, युवा शक्ति को कपबशी
अपक्ष उम्मीदवारों को मिला नगारा चिन्ह
* जिप शिक्षक बैंक चुनाव में 114 प्रत्याशी मैदान में
* 2 जुलाई को वोटींग, 3 जुलाई को परिणामों की घोषणा
अमरावती/दि.21– अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के चुनाव में उतरे प्रत्याशियों की अंतिम सुची आज जाहीर हुई. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का वितरण किया गया. चुनावी मैदान में उतरे प्रगती पैनल को बॅट, समता पैनल को छत का पंखा, क्रांति पैनल को पंतग व युवा शक्ति पैनल को कपबशी चुनाव चिन्ह मिला है. चुनावी मैदान में कायम निर्दलिय उम्मीदवारों को नगारा चुनाव चिन्ह दिया गया है. अब शिक्षक बैंक चुनाव के सभी पैनलों की प्रत्याशी तय होकर उन्हेें चुनाव चिन्हों का वितरण किये जाने के बाद अब प्रचार में अधिक रंगत भर गई है. सभी पैनल अपने-अपने विजय की घोषणा कर चुनावी प्रचार में जुटे है. शिक्षक बैंंक चुनाव के लिए 2 जुलाई को मतदान किया जाएंगा पश्चात 3 जुलाई को मतगणना कर परिणामों की घोषणा होगी.
शिक्षक बैंक के 21 सदस्यीय संचालक मंडल चुनाव के लिए कुल 4 पैनलों के साथ निर्दलिय प्रत्याशी चुनावी मैदान में जोर आजमा रहे है. कुल 114 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. चुनावी नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि तक कुल 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पीछे लिये, जिससे 122 में से 114 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कायम है. सहकार क्षेत्र की अग्रणी बैंकों में से एक इस जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के चुनाव समूचे जिले में चर्चा मेें है. करोडों के व्यवहारों के साथ ही 5 जिले में बैंक का कार्यक्षेत्र है. जिले के सभी शिक्षकों को बैंक में सभासद मिलने से अमरावती जिले समेत पश्चिम विदर्भ का भी ध्यान शिक्षक बैंक चुनाव पर है.