अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कृषि शिक्षक भर्ती हेतु पदवी व पदविका धारकों की नियुक्ति हो

भाजयुमो ने शिक्षामंत्री कोकाटे से की मांग

अमरावती/दि. 15- शालेय शिक्षा में कृषि विषय को समाविष्ट कर अध्यापन हेतु कृषि शिक्षक पद भर्ती के लिए कृषि पदविका व पदवी धारकों की नियुक्ति की जाए, इस आशय की मांग भाजयुमो के सचिव ऋषिकेश ठेलकर द्वारा राज्य के कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे से की गई.
इस संदर्भ में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, शालेय शिक्षा में कृषि विषय का समावेश हो, ऐसा निर्णय सरकार द्वारा वर्ष 2006 में लिया गया था. साथ ही पाठ्यक्रम का स्वरुप निश्चित करने हेतु समिति भी स्थापित की गई थी. जिसके अनुसार समिति ने अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की थी. परंतु समिति की रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. ऐसे में अब महाराष्ट्र राज्य के शालेय शिक्षा में कृषि संबंधि पाठ्यक्रम को शामिल किया जाए. साथ ही कृषि शिक्षक भर्ती हेतु कृषि पदविका व पदवी धारकों को नियुक्ति की जाए. ज्ञापन सौंपते समय ऋषिकेश ठेलकर, श्रावण ठेलकर, श्रेयस बिजवे, प्रसाद घाटे, यश अंबालकर, सुमीत खवले, पवन गोलर, ऋषिकेश दोडके, वेदांत तिखे, प्रतिक उकर्डे आदि उपस्थित थे.

Back to top button