अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय महाविद्यालय में पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह संपन्न

मोर्शी/दि. 24– भारतीय विद्या मंदिर द्बारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत शुक्रवार 22 मार्च की सुबह 10 बजे पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह के अध्यक्ष डॉ. आराधना वैद्य उपस्थित थी. कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते समय पदवी प्राप्त विद्यार्थियों की प्रशंसा की और कहा कि जिद से काम कर सफलता प्राप्त करें. कार्यक्रम की उद्घाटक डॉ. मोनाली तोटे, संचालक, परीक्षा व मूल्यमापन मंडल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों पर विजय प्राप्त कर विद्यार्थी स्वयं ही अपना विकास कर सफलता प्राप्त करें. ऐसा प्रतिपादन किया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मिलिंद देशपांडे, डू. बी.एस. चंदनकर, सुखदेव राउत, दिलीप वानखडे आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. डॉ. संदीप राउत ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. भगवान साबले ने माना. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button