अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह

विद्यार्थियों का तथा खिलाडियों का मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया

अमरावती/दि.8– 6 अप्रैल को श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में संगाबा विद्यापीठ अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों का पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय की सभागृह मेें सुबह 10 बजे किया गया. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व विभाग प्रमुख व पूर्व विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष डॉ. अशोक घोगरे, सीनेट सदस्य डॉ. सुभाष गावडे साथ में पदवी प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजक महाविद्यालय के प्र. प्राचार्य डॉ. उल्हास देशमुख, आय.क्यू. एससी समन्वयक डॉ. पी.एस. सायर, डॉ. पुष्पलता देशमुख उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत उपस्थित मान्यवरों ने सर्वप्रथम शिक्षा महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख व संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन कर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन कर की गई. उसके बाद विद्यापीठ गीत गाये गये तथा उपस्थित मान्यवरों का स्वागत फूलों के वृक्ष देकर व शब्द सुमन से किया गया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उल्हास देशमुख ने किया. अपने प्रास्ताविक भाषण में कहा कि शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की ऐतिहासिक पार्श्वभूमि है तथा शारीरिक शिक्षा क्षेत्र में पढनेवाला विद्यार्थी यह स्किल पूर्वक होना चाहिए. प्रत्येक क्षेत्र में स्वयं की स्किल डेव्हलप की जानी चाहिए.
उसके बाद मान्यवरों के हस्ते पदवी वितरण समारोह की शुरूआत हुई. इसमें संगाबा विद्यापीठ अंतर्गत श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के तीन वर्षीय अभ्यासक्रम बीपीईएस ग्रीष्मकालीन परीक्षा वर्ष 2022-23 मेरिट विद्याथीर्र् में प्रथम मेरिट उत्कर्ष काबरा, दूसरे मेरिट प्रज्वल ढोके, चौथा मेरिट पंकज चव्हाण, सातवा मेरिट भूपेंद्रसिंग आदरेले, दहावा मेरिट निखिलकुमार डोंगरे, डी.वाय. एड. ग्रीष्मकालीन परीक्षा 2022-23 में प्रथम मेरिट स्नेहल मते दूसरी मेरिट शोभा जलमकर, तीसरी मेरिट सुचिता देशमुख विद्यार्थियों का समावेश है.
उसके बाद तत्काल राष्ट्रीय स्तर पर सहभागी खेलो इंडिया महिला लीग में सुुुवर्णपदक प्राप्त अनामिका डेका, खेलो इंडिया स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त पूनम कैथवास, 9 वे साउथ एशियन क्रीडा स्पर्धा में शामिल निखिल डोंगरे उसी प्रकार सत्र 2023-24 संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत आंतर विद्यापीठ की टीम में शामिल महाविद्यालयीन खिलाडी वैष्णवी निकोरे, वृषाली खांडेरााव, विद्यापुरी, अमर कांबले, दिपेंद्र सिंह, समीर सफी, रोहित नांदुरकर, आकाश ढाकरे, धनसिंह वंडे, भूषण परते, मोनिका कडू, मीनल बोडके, मोहिनी कदम, आकाश राउत, वैभव मानतुटे, युवराज ठाकुर, वर्षा कानपुरे, शीतल गावंडे, देवयानी बोरकर, तेजस कोठाल, पियुष मात्रे, पार्थ आंबुलकर सहभागी विद्यार्थियों का मान्यवरों के हस्ते सहभागी प्रमाणपत्र, पदक व गौरवचिन्ह देकर सभी खिलाडियों का सत्कार किया गया.
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के आय. क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. पी.एस. सायर व आभार प्रदर्शन प्रा. जीतेंद्र राउत ने किया. पदवी प्राप्त विद्यार्थियों की घोषणा डॉ. पुष्पलता देशमुख ने की. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी व पदवीपात्र विद्यार्थी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button