अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्या भारती महाविद्यालय में पदवी प्रमाणपत्र वितरण समारोह

1261 विद्यार्थियों को पदवी प्रमाणपत्र वितरित किए गये.

अमरावती/दि.1– विद्याभारती महाविद्यालय में 2022- 23 में विद्यार्थियों का पदवी वितरण समारोह महाविद्यालय के एमबीए श्रोतृगह में हुआ. इस समारोह के अध्यक्ष विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के उपाध्यक्ष कैप्टन प्रोफेसर डॉ. मिथिलेश राठोड थी. प्रमुख अतिथि के रूप मेंं संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के मानव विज्ञान विद्या शाखा के अधिष्ठाता डा. मोना चिमोटे उपस्थित थी. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर विज्ञान शाखा की प्रोफेसर व प्रमुख डॉ. आर. जे. गजबे व वाणिज्य व व व्यवस्थापन विभाग के प्रमुख डॉ. एस. बी. कडू, मानव विज्ञान विद्या शाखा के प्रमुख डॉ.जी.डी बनसोड उपस्थित थे. इस समय पदवी और पदव्युत्तर पाठयक्रम के 1261 विद्यार्थियों को पदवी प्रमाणपत्र वितरित किए गये.
जिसमें विज्ञान, वाणिज्य व्यवस्थापन व कॉस्मेटिक टेक्नॉलॉजी व कला विभाग के मेरीट में आए विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में शामिल रहनेववाले 37 विद्यार्थियों को मान्यवरों के हाथों पदवीप्रमाणपत्र दिया गया. इसमें एमएससी संगणक विभाग में गुणवत्ता सूची में प्रथम आनेवाले स्नेहल जलित, द्बितीय तेजश्री उमप, तृतीय भक्ती कावरे व रोशनी गोस्वामी को पदवी प्रदान की गई
वनस्पति शास्त्र विभाग के विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त रक्षा कैथवास तथा रसायनशास्त्र विभाग की विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में द्बितीय स्थान प्राप्त रिध्दी दुगाड, गुणवत्ता सूची का सातवा क्रमांक प्राप्त नेत्रा सव्वालाखे को मान्यवरों के हाथों पदवी बहाल की गई. उसी के साथ गणित विभाग की गुणवत्ता सूची में पांचवा स्थान प्राप्त भारती हागे तथा सौंदर्यशास्त्र विभाग की एम. टेक में प्रथम अमृता मालू, द्बितीय प्रियंका वंजारी, तृतीय वैष्णवी खोडे तथा बी.टेक में प्रथम विशाखा सावरा, द्बितीय आभा पाटिल, तृतीय देवश्री चंदेल तथा गुणवत्ता सूची में चौथा स्थान प्राप्त जान्हवी सचदेव को पदवी वितरण किया गया.
बीसीए विभाग के गुणवत्ता सूची में पाचवा स्थान प्राप्त करनेवाले मोहत्तझीम नाझ हमीद तथा एमसीए विभाग के विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में प्रिया देशमुख को मान्यवरों के हस्ते पदवी प्रदान की गई. इसके बाद बी. काम विभाग की विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त साक्षी घुटे व द्बितीय स्थान प्राप्त वैष्णवी किल्लेकर, तृतीय निशा केनवार व चतुर्थ स्थान प्राप्त करनेवाले सैयद सना फारूक अली मीरासाहेब तथा प्रणाली साठवणे को मान्यवरों के हस्ते पदवी प्रदान की गई.
व्यवस्थापन विभाग के एम.एच. आर. डी में विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाली वैष्णवी भेंंडे, चौथा स्थान प्राप्त आरती खडसे को पदवी देकर गौरवान्वित किया गया. बीबीए विभाग की पांचवा स्थान प्राप्त समृध्दी गावंडे, प्रार्थना तेलमारे, राधा लाचुरे, श्रेया पडोले, महिमा चौधरी है. इस विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को पदवी प्रदान की गई.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर ने अपनी वाणी से महाविद्यालय की यशोगाथा रखी तथा गुणवत्ता सूची में सभी सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीनल खेरडे वे डॉ. मोनाली घुरडे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. अथर इंकबाल, प्रा. रोहित बुटले, प्रा. एन.एन काकपुरे, डॉ.व्ही. पी. शेकोकर , डॉ. ए.ओ. चव्हाण, डॉ. पी.एस. बोडखे, डॉ. प्रतीक उपासे, डॉ. एल. के व्यास, डॉ. एस. के रोड्डे, डॉ. पी.जी.दम्माणी, डॉ. डी .एस. रंगाचार्य डॉ. विनोद मोहोड ने सहयोग किया.

 

Related Articles

Back to top button