रात्रकालीन महाविद्यालय में पदवी वितरण समारोह संपन्न

अमरावती/दि.17– स्थानीय रामनगर परिसर स्थित रात्रकालीन कला व वाणिज्य महाविद्यालय (171) में ग्रीष्मकालीन-2023 परीक्षा में उतीर्ण बी.ए. भाग 3 व बी.कॉम भाग 3 के विद्यार्थियों का पदवी वितरण कार्यक्रम हाल ही में आयोजित किया गया. समारोह में 13 विद्यार्थी को पदवी प्राप्त हुई. इन विद्यार्थियों को पदवी वितरण किया गया.
इस समय प्रमुख अतिथी के रुप में नरसम्मा हिरेय्या कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. दिनेश निकालजे उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रा.डॉ. पी.डी. टिपरे व यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ केंद्र संयोजक डॉ. नरेन्द्र वानखडे (नाशिक) प्रमुखता से उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने पदवी प्राप्त छात्रों के प्रयासों की सराहना पर अपना मार्गदर्शन व शुभेच्छा भाषण दिया. समारोह की सफलता के लिए महाविद्यालय के कर्मचारी प्रवीण पाटील, भूषण देशमुख, सतीश अत्राम ने प्रयास किए. समारोह में बी.ए. व बी.कॉम के विद्यार्थी उपस्थित थे.