अमरावती

महर्षि स्कूल पर कार्रवाई में की जा रही देरी

महाराष्ट्र नवनिर्माण छात्र सेना का आरोप

  • जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – कक्षा 10वीं के छात्रों को अंक देने के संदर्भ में महर्षि स्कूल दोषी पाये जाने के बाद भी कार्रवाई में देरी की जा रही है. महाराष्ट्र नवनिर्माण छात्र सेना के शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे के नेतृत्व में जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, महर्षि पब्लिक स्कूल में शालेय शुल्क का भुगतान नहीं करने पर स्कूल प्रबंधकों ने कक्षा 10वीं के छात्रों को कम अंक देकर उनका प्रतिशत घटाया था. यह आरोप स्कूल के छात्रों ने लगाया था. इस मामले की शिक्षाधिकारी और जिलाधिकारी ने जांच की थी. जांच में स्कूल प्रबंधक दोषी पाया गया था, लेकिन इसके बाद भी महर्षि स्कूल प्रबंधन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं कार्रवाई करने में भी विलंब किया जा रहा है. इसलिए मामले की गंभीरता से दखल लेने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय मनविसे के शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, कामगार सेना के वेदांत तालन, विक्की थेटे, समीर लांडे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button