अमरावती/दि.4 – हावडा से आवागमन करने वाली सभी यात्री रेलगाडियां पिछले 2 माह से देरी से चल रही है. जिसके कारण यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है. इस बारे में संपर्क करने पर रेल सूत्रों ने बताया कि, बिलासपुर के पास पटरियों की मरम्मत का काम शुरु है. इसी वजह से हावडा के लिए आवागमन करने वाली सभी रेलगाडियां देरी से चल रही है.
देश के सबसे ज्यादा व्यस्त हावडा-मुंबई मार्ग पर दौडने वाली सभी रेलगाडी कम से कम 1 व ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 घंटे देरी से दौड रही है. यह सिलसिला पिछले 2 माह से इसी तरह शुरु है. जिसके कारण यात्रियों को मजबूरी में असुविधाओं का सामना करना पड रहा है. यात्रियों का कहना है कि, रेल्वे विभाग यदि रेलगाडी देरी से आने के बारे में पहले सूचना देता है, तो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा. घंटों प्लेटफार्म पर रेलगाडी का इंतजार करना पड रहा है. ठंड के दिनों में यात्रियों के साथ बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड रहा है. हावडा-मुंबई एक्सप्रेस (12870), हावडा-मुंबई मेल (12321) समेत हावडा आवागमन करने वाली रेलगाडियां अपने निर्धारित समय से 1 से 3 घंटे तक देरी से दौड रही है.