अमरावतीमहाराष्ट्र
एकता रैली का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से करेगा भेंट
बोधगया महाबोधी विहार मुक्ति संदर्भ में देंगे ज्ञापन

अमरावती/दि.13-बोधगया महाबोधी विहार मुक्ति संदर्भ में एकता रैली का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राष्ट्रपति से भेंट करेगा. महाबोधी विहार को बौद्धजनों के अधिकार में सौंपा जाए. इस मांग को लेकर जल्द ही एकता रैली आयोजित समिति अमरावती के सभी जाति धर्म के प्रमुख प्रतिनिधिमंडल द्वारा देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट कर ज्ञापन सौंपा जाएगा, यह जानकारी एकता रैली के मुख्य संयोजक समाजभूषण राजूजी नन्नावरे ने दी.