अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षक समिति के प्रतिनिधिमंडल की संचालक कार्यालय पर दस्तक

वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.21-स्थानीय निकाय संस्थाओं की प्राथमिक शाला, शिक्षा, विद्यार्थी और शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर पुणे में महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ अधिकारी से भेंट की. 20 जनवरी को शिक्षा संचालक को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा. इसके पूर्व रविवार 19 जनवरी को महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के राज्य कार्यकारिणी की बैठक कापुरहोळ-भोर (पुणे) में संपन्न हुई. इसके बाद सोमवार 20 जनवरी को राज्य नेता उदयराव शिंदे की प्रेरक उपस्थिति में राज्य अध्यक्ष विजय कोंबे, उपाध्यक्ष राजन सावंत, राज्य महासचिव राजन कोरगांवकर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य विशाल कणसे, पुणे जिला महासचिव संदीप जगताप, वर्धा तहसील अध्यक्ष राजेश महाबुधे और वर्धा शिक्षक समिती परिवार के जयंत कल्लिरवार की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की.
15 मार्च संच मान्यता शासन निर्णय, पवित्र पोर्टल शिक्षक भर्ती शैक्षणिक गुणवत्ता वृद्धि एकही उपक्रम, शैक्षणिक कामकाज को प्रभावित करने वाले अन्य काम, आदि विविध विषयों पर चर्चा की गई. इसके अलावा केंद्रप्रमुख, विस्तार अधिकारी रिक्त सीटें शैक्षणिक पात्रताधारक प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति से भर्ती की जाए, आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

Back to top button