अमरावती

राष्ट्रीय महामार्ग के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

पुलिस बंदोबस्त मिलने के बाद होगी पूरी कार्रवाई

चांदुर बाजार दि. ५ – चांदुर बाजार शहर से गुजरनेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्र ३५३ के निर्माण कार्य के लिए शहर का अतिक्रमण बडा ब्रेकर बना हुआ था. लेकिन अब राष्ट्रीय महामार्ग के संबंधित अधिकारियों द्वारा बडा फैसला लेते हुए अतिक्रमण हटाओं अभियान का आगाज किया गया है. यहां यह उल्लेखनीय है कि रास्ते से सटकर रहनेवाले नागरिकों एवं व्यापारियों की अलग-अलग राय देखी गई. कुछ लोगों ने अपनी पूरी सहमति दर्शायी तो किसी ने इसका भरपूर विरोध किया. फिलहाल जिस-जिस लोगों ने अपनी सहमति दिखाई है. उन्ही का आज से अतिक्रमण साफ किया जा रहा है. राष्ट्रीय महामार्ग निर्माण के संबंधित अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जयस्तंभ चौक से लेकर परतवाडा रोड स्थित पुल तक का पूरा रास्ता बीच से ८-८ मीटर का होगा. मतलब रास्ते की कुल चौड़ाई १६ मीटर होगी, पुलिस बंदोबस्त मिलने के बाद पूरी तरह महामार्ग के लिए जगह साफ करने की जानकारी भी प्राप्त हुई. लंबे समय से चल रहे इस मामले का पूरी तरह निराकरण कब होगा यह देखना बाकी है. फिलहाल शहर के मुख्य रास्ते पर बढता ट्रैफिक एक बडी समस्या बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button