अमरावती

राशन दुकान में तेल, शक्कर, दाल वितरण करे

जनता अधिकार संगठन की सरकार से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – जनता अधिकार संगठन के प्रमुख डॉक्टर फिरोज खान ने कहा कि खाद्य पदार्थो वस्तुओं पर महंगाई इतनी बढ गई है कि गरीब आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है. रोजाना भोजन में इस्तेमाल होनेवाला सोयाबीन तेल 165 रूपये किलो हो गया है. शक्कर दालों पर भी काफी तेजी आ गई है. सरकार द्बारा लगाये गये लॉकडाउन की स्थिति में काम धंधे और व्यापार पूरी तरह ठप्प हो चुके है. गरीब लोगों की आमदनी जैसे थम सी गई है. जैसे तैसे रूखी सूखी खाकर परेशानी का सामना कर रहे है. दो वक्त के भोजन के लिए चावल के अलावा बहुत सारी वस्तुओं की आवश्यकता होती है. सरकार गेहूं चावल के साथ साथ शक्कर, दाल और तेल का भी वितरण करे तो गरीब जनता को जीने में थोडी राहत मिल जायेगी. वैसे भी राशन दुकानों मेें इन वस्तुओं का वितरण 12 महिने होना चाहिए. जनता के लिए भारत सरकार कम से कम इतना तो कर ही सकती है कि और करना भी चाहिए इस कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. सरकार से अनुरोध है कि राशन दुकानों में गेहूं चावल के साथ दाल शक्कर और तेल का भी वितरण करे. इस अवसर पर अनुरोध करनेवाले जनता अधिकार संगठन के प्रमुख डॉक्टर फिरोज खान, अब्दुल सईद, शेख अजगर, शेख काशिफ उर्फ बबलू, शेख अमीर, मुजम्मिल खान, शेख आवेज आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button