अमरावती

वृद्धाश्रम में किया कंबल, स्वेटर व नाश्ते का वितरण

जेसीआय महिला समूह का सामाजिक उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १९ – सार्वजनिक उपक्रमों में सदा अग्रसर रहने वाले जेसीआय महिला समूह द्वारा स्थानीय संत गाडगेबाबा वृद्धा आश्रम के वृद्धजनों को कंबल, स्वेटर व नाश्ते का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में महिला समूह की अध्यक्षा अर्चना बजाज, पूर्व अध्यक्षा निता झंवर, सचिव रुचिता अग्रवाल, प्रियंका जाखोटिया, जेसीआय अध्यक्ष नितेश जाखोटिया, सचिव मयूर हेडा, अनिरुद्ध राठी उपस्थित थे.
उपस्थित सभी मान्यवरों के हस्ते वृद्धजनों को कंबल,स्वेटर व नाश्ते का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूनम राठी, प्रियंका जाखोटिया ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन तुलसी राठी ने किया तथा आभार रुचिता अग्रवाल ने माना.

Back to top button