अमरावती

शहर में आम की अब घर पहुंच डिलेवरी

अमरावती/दि.26 – शहर के शंकर नगर परिसर के निवासी प्रतिष्ठीत व्यापारी संदीप गुल्हाने पिछले पांच वर्षों से आम की घर पहुंच डिलेवरी की सेवा ग्राहकों को प्रदान कर रहे है. एक दर्जन से लेकर तो एक पेटी यानी 6 से 7 दर्जन आम की वे घर पहुंच सेवा दे रहे है. विशेष यह कि लॉकडाउन के चलते उनके इस घर पहुंच सेवा को ग्राहकों का जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. फिलहाल वे हर रोज 70 से 90 पेटी आम की घर पहुंच डिलेवरी दे रहे हेै, ऐसा संदीप गुल्हाने ने बताया. पिछले पांच वर्षों से गुल्हाने ओरिजनल रत्नागिरी हापुस, देवगड हापुस तथा गुजरात का वनसार केसर आम का स्वाद अमरावती वासियों को चखा रहे है. संदीप गुल्हाने ने आम की घर पहुंच डिलेवरी के लिए 9822713067 पर संपर्क करने का आह्वान किया.

Back to top button