सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की डिलीवरी

अमरावती/दि.26 – ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहतर बनाने के प्रयासों को आगे बढाने के साथ-साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान के लिए कंपनियों ने अपना समर्थन दिया है. साथ ही, ये उन संगठनों को भी दान दे रहे है जो छोटे जिलों जहां के मामले लगातार बढ रहे है तथा कोविड से गंभीर रूप से प्रभावित इलाकोें में राहत देने के लिए प्रयास कर रहे है. वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट, फोनपे और वॉलमार्ट फाउंडेशन द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों को समर्थन देने की प्रतिबद्वता के चलत, इन कंपनियों ने देश में महामारी के खिलाफ अपने प्रयासों को और तेज कर दिया है. पिछले कुछ हफ्तों में इन कपनियों ने प्रतिबद्वता के अनुरूप कई प्रकार की सामग्री का वितरण किया है. साथ ही 20 ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट स्थापित किए है जिनमें 20 क्रायोजेनिक कंटेनर्स,3000 से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटस और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल है.इनमें भारत में 5 लीटर क्षमता के 250 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स जुटा लिए गये है और 47 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन सिलेेंडरों को महाराष्ट्र स्थित अमरावती जिले के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल तथा कोल्हापुर जिले के ग्रामीण अस्पताल में उपलब्ध कराया गया है. इनके अलावा, कर्नाटक के चिकमगलरू जिले में भी 47 लीटर क्षमता के 125 ऑक्सीजन सिलेंडरों का वितरण किया गया है.