डेल्टा से भयावह संक्रमण ने बढाई चिंता
जिले के 98 गांवों में लोगों ने लगवाया टीका
अमरावती/ दि.1 – जिले में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब नये वैरियम ओमायक्रॉन ने सभी की चिंता बढा दी है. राज्य को अलर्ट कर दिया गया है. इसी पृष्ठभूमि पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार बैठक ली जा रही है. इसके अलावा गत रोज मंगलवार से कुछ नई पाबंदियां लागू कर दी है. हाल की घडी में टीकाकरण पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. जिसके चलते जिले के 98 गांव के नागरिकों व्दारा टीकाकरण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
बता दें कि ओमायक्रॉन वैरियंट रहने वाला कोरोना का संक्रमण दर डेल्टा से भी ज्यादा रहने से इसे निपटने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है. बीते महिने भर से जिले में मिशन कवच कुंडल व हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. जिससे टीकाकरण का ग्राफ भी बढ रहा है. यह अभियान लगातार चल रहा है. ओमायक्रॉन के भय से दो दिनों में टीका लगवाने वालों की संख्या बढ गई है. कोरोना का संक्रमण कम होते ही लोगों में कोरोना को लेकर जो डर बना हुआ था वह कुछ हद तक कम हुआ है. जिसका परिणाम टीकाकरण पर देखने को मिल रहा है. जिले के 1965 गांवों में से 98 गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. हाल की घडी में टीकाकरण के बढते ग्राफ को देखते हुए जल्द ही अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों का पहला डोज लगवाने की प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावना स्वास्थ्य विभाग ने जताई.
रात के समय भी हो रहा टीकाकरण
शहर में रोजाना 15 से 16 टीकाकरण केंद्र है. इसके अलावा 30 से अधिक शिविरों के माध्यम से टीकाकरण करवाया जा रहा है. किसी किसी केंद्र पर रात 11 बजे तक टीकाकरण करने की जानकारी है. रात के समय टीकाकरण के लिए मनुष्य संसाधन की कमी रहने से स्वास्थ्य विभाग सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीकाकारण को बढावा दे रही है.
बॉक्स
शहर में शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो इसके लिये प्रयास किया जा रहा है. इस मुहिम में सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहभाग दे रहे है और नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है.
– प्रशांत रोडे,
आयुक्त मनपा.
विदेशों से आने वाले लोगों की भी ली जाएगी जानकारी
जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की सहायता से विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी ली जाएगी. सरकार व्दारा भी विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी व नंबर लिये जाएंगे. अब तक कोई भी व्यक्ति विदेश से लौटने की जानकारी जिला प्रशासन के पास नहीं है. नागरिकों ने भी विदेश से कोई व्यक्ति आने पर इसकी जानकारी प्रशासन को देनी चाहिए.
टीकाकरण की तहसील निहाय आंकडेवारी
तहसील पहला डोज दुसरा डोज कुल
अचलपुर 1488355 53903 202738
अमरावती 85545 45393 130938
अंजनगांव 85386 36490 121876
भातकुली 71475 38054 109529
चां.बाजार 110139 39423 149562
चां.रेलवे 60360 31249 91609
चिखलदरा 43747 8288 52035
मनपा 383861 216113 599974
दर्यापुर 107443 47739 155182
जिला.अ. 9491 6144 15635
धा.रेलवे 84406 40538 124944
धारणी 79840 15893 95733
मोर्शी 101318 37240 138558
नां.खंडे. 77657 32942 110599
तिवसा 73897 32541 106438
वरुड 137575 66974 204522
कुल 1660975 748897 2409872