* उत्पादन में 33 प्रतिशत कमी
अमरावती /दि.11- हर वर्ष मूंग के उत्पादन में औसतन गिरावट आने से बुआई क्षेत्र कम हुआ है. इस खरीफ सत्र में जिले में 1064 हेक्टेअर बुाी क्षेत्र रहते स्थानीय उपज मंडी में मूंग को 14 हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव खरीददारो ने घोषित किए है. लेकिन अभी तक बाजार में आवक नहीं है. इस कारण उंचे दाम का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है.
इस वर्ष मूंग के उत्पादन में औसतन 33 प्रतिशत गिरावट रहने का अनुमान कृषि विशेषज्ञों ने दर्शाया है. पोले के त्यौहार के समय हाथ में आने वाले नए मूंग का बाजार में पिछले सप्ताह में आगमन हुआ है. शुभारंभ के अवसर पर पांच बोरे की आवक हुई. उस समय गांरटी दाम से कम भाव था. अब आवक ही न रहने से खरीददारों ने गारंटी दाम से भी अधिक दाम घोषित किए है. मूंग के वर्तमान में खुले बाजार में 11 हजार से 14 हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव है. गत मंगलवार को अमरावती कृषि उपज मंडी में पांच बोरों की आवक हुई. उस समय खरीददारों ने 6700 से 7400 रुपए भाव दिए पश्चात 8 सितंबर को 3 बोरों की आवक हुई. उस समय यह भाव 12500 से 14011 तक पहुंच गए. केंद्र ने इस सत्र में मूूंग को 8558 रुपए आधारभूत मूल्य घोषित किए है. मूंग का बुआई क्षेत्र हर वर्ष कम हो रहा है. जिले में कुल 15 हजार 729 हेक्टर क्षेत्र मूंग का है. गत वर्ष 7739 हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई थी, लेकिन उत्पादन का औसत हेक्टेयर 25 किलो रहा. 2018-19 में जिले में मूंग की उत्पादकता सर्वाधिक 3265 किलो थी. पश्चात औसत घटता जाने से बुआई क्षेत्र तेजी से कम होता गया और बुआई क्षेत्र भी कम होता रहा. इस वर्ष 10654 हेक्टेयर क्षेत्र में ही बुआई हुई. 308 किलो हेक्टेयर उत्पादन होने का अनुमान कृषि विभाग का रहा तो भी वह गलत लग रहा है. बुआई क्षेत्र और उत्पादन की औसतन गिरावट के कारण मूंग की किल्लत रहने वाली है. राज्य में इस वर्ष मूंग की उत्पादकता 33 प्रतिशत कम होने का अनुमान कृषि विशेषज्ञों ने दर्शाया है. बाजार में आवक कम रहते भाव बढे है.
* लाभ किसी को नहीं
भाव बढते रहे तो भी आवक ही न रहने से इसका लाभ किसानों समेत किसी को नहीं है. राजस्थान और मध्य प्रदेश से मूंग आने की संभवना है. साथ ही केंद्र ने आयात किया तो भाव तेजी से गिरने की संभावना है.
– राजेश पाटिल,
अडत व खरीददार
* ऐसे हैं मूंग के भाव और आवक
दिनांक भाव आवक
2 सितंबर 6700 -7350 00
4 सितंबर 6800-7400 00
5 सितंबर 6700-7400 05
6 सितंबर 6700-7400 00
7 सितंबर 7500-9000 00
8 सितंबर 12500-14011 03
9 सितंबर 11000-14000 00