अमरावती

सावरखेड व ततारपुर के शत-प्रतिशत पुनर्वसन की मांग

जिलाधीश को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.20– निम्न पेढी प्रकल्प में बाधित ग्राम पंचायत कुंड खुर्द अंतर्गत मौजा सावरखेड व ततारपुर का शत-प्रतिशत पुनर्वसन करने की मांग नागरिकों ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन से की. इस संदर्भ में ग्राम पंचायत कुंड खुर्द की आमसभा में भी चर्चा की गई है. ग्राम पंचायत द्बारा प्रकल्प बाधित घरों की सुची जलसंपदा विभाग को दी गई. जिसमें सावरखेड में 200 घर बाधित व 56 घर अबाधित तथा ततारपुर में 300 घर बाधित व 13 घर अबाधित सुची में शामिल है.
ग्राम पंचायत कार्यालय द्बारा की गई प्राथमिक कार्रवाई में सावरखेडा के 88.29 प्रतिशत व ततारपुर के 79.36 प्रतिशत घर बाधित हैं. मौजा सावरखेड व ततारपुर यह गांव पेढी नदी के किनारे पर है. जिससे इन दोनों गांवों का शत-प्रतिशत पुनर्वसन करने की मांग लोगों ने प्रशासन से की है.

Related Articles

Back to top button