मतदान के लिए एसटी बस सहित 1017 वाहनों की मांग
अमरावती और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को स्कूल बस में पहुंचाया जाएगा
अमरावती/दि.7- आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अमरावती जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला चुनाव विभाग की तरफ से महामंडल की एसटी बस सहित कुल 1017 वाहनों की मांग की गई है. लेकिन एसटी महामंडल प्रशासन व्दारा अमरावती और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए एसटी बस की सुविधा न रहने की जानकारी दिए जाने के बाद इन दोनों निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को स्कूल बस से पहुंचाया जाने वाला है.
जिला खनीकर्म अधिकारी व नोडल अधिकारी (वाहन) इमरान खान शेख ने बताया कि 20 नवबंर को होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को उनके मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 279 एसटी बस, 25 ट्रक, 664 जीप और 49 मिनी बस की मांग की गई है. इनमें धामनगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के लिए 38 बस, 118 जीप और 3 ट्रक, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 46 एसटी बस, 71 जीप और 11 ट्रक, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के लिए 107 जीप और 30 मिनी बस, तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 37 एसटी बस, 92 जीप और 3 ट्रक, दर्यापुर के लिए 44 एसटी बस, 55 जीप और 3 ट्रक, मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए 145 जीप, 46 एसटी बस और 3 ट्रक, अचलपुर के लिए 35 एसटी बस, 11 मिनी बस, 3 जीप और 2 ट्रक तथा मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 33 एसटी बस और 73 जीप की मांग की गई है. लेकिन अमरावती और बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के लिए एसटी महामंडल ने एसटी बस उपलब्ध कराने में असमर्थता दर्शाई है. इस कारण इन दोनों निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों को पहुंचाने 28 कुल बस की व्यवस्था की जाने वाली है.
अब तक 160 शासकीय वाहन अधिग्रहित
विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी तहसिलों से 160 वाहन अधिग्रहित किए गए हैं और इन सभी वाहनों को चुनाव कार्यो में जुटे अधिकारियों को दिए गए हैं. इनमें धामनगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12, बडनेरा 13, अमरावती 10, तिवसा 13, दर्यापुर 10, मेलघाट 5, अचलपुर 17, मोर्शी 12. स्वीप कक्ष के नोडल अधिकारी को एक, खर्च नोडल अधिकारी 1, वाहन व्यवस्था नोडल अधिकारी, आचार संहिता नोडल अधिकारी, पीडब्ल्युडी नोडल अधिकारी, मनपा क्षेत्र के नोडल अधिकारी और कम्युनिकेशन नोडल अधिकारी को प्रत्येकी 1 वाहन दिया गया है. इसके अलावा लायजेनिक ऑफिसर को 5 सहित अन्य अधिकारियो को 27 वाहन दिए गए है.