अमरावती

बाल कामगारों को प्रति माह 400 रुपए देने की मांग

प्रकल्प कर्मचारी संगठन का जिलाधीश को निवेदन

अमरावती/ दि. 28– बाल कामगारों को शिक्षा देकर सभी बाल कामगारों को 400 रुपए प्रति माह शिक्षा भत्ता देने की मांग ऑल इंडिया राष्ट्रीय बाल कामगार प्रकल्प कर्मचारी संगठन ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन से की.
बच्चे यह समाज की मौलवान संपत्ति है, लेकिन उन्हें कम उम्र में ही काम करना पडता है. इसके लिए भारत सरकार ने कानून बनाकर बाल मजदूरी पर राष्ट्रीय नीति लागू की. सरकार के विकासात्मक कार्यक्रम योजना में राष्ट्रीय बालकामगार प्रकल्प योजना का समावेश किया गया. वर्तमान में यह योजना देश के 277 जिलों में कार्यरत है. एनसीएलपी के मार्गदर्शक तत्वों नुसार जिलों को उचित निर्देश जारी किये गए थे. जिला प्रकल्प सोसायटी जिला प्रमुख की अध्यक्षता कार्यरत है. शैक्षणिक पुनर्वसन के लिए चयनीत बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने का काम इस माध्यम से किया जा रहा है. इसलिए संबंधित बाल कामगारों को प्रति माह 400 रुपए शिक्षा भत्ता देने की मांग प्रकल्प कर्मचारी संगठन व्दारा की गई. इस मांग पर तुरंत काम शुरु करने का निवेदन जिलाधीश को दिया गया हेै. आंदोलन में सिध्दराम उमरानी, संदीप सोनवणे, शिवाजी त्रिमुखे, दीपक बुआ, प्रभाकर पांचाल, शंकर झाडे, सुनंदा खाडे, अमोल पाटील, स्नेहल ठाकरेे समेत प्रकल्प कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

Back to top button