अमरावतीमुख्य समाचार

वर्षों से प्रलंबीत रास्ते की मांग हुई पूरी

विधायक प्रताप अडसड ने मामले को लिया गंभीरता से

रास्ते की दुरूस्ती हेतु निर्माण विभाग को दिये आवश्यक निर्देश
अमरावती-दि.29 धामणगांव रेल्वे विधानसभा क्षेत्र में शामिल अंजनगांव बारी, टिमटाला, अडगांव बु., माजरी म्हसला, सातरगांव, कंझरा, धानोरा मोगल, तोंगलाबाद, राजूरा, बोरी, किरजवला व सुलतानपुर मार्ग सहित मोरगांव, लोणी, जनुना, टिमटाला, खिरसाना, निरसाना, सावनेर, मोखड व नांदगांव खंडेश्वर मार्ग विगत लंबे समय से खराब हो गये थे और इन दोनों रास्तों की दुर्दशा के चलते क्षेत्रवासियों को काफी तकलीफों व दिक्कतोें का सामना करना पड रहा था. ऐसे में करीब तीन माह पूर्व ही धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड ने सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को तत्काल इस रास्ते को सुधारने का निर्देश दिया था. परंतु इसके बाद लगातार तीन माह तक मूसलाधार बारिश होती रही. जिसकी वजह से इस रास्ते को सुधारा नहीं जा सका. वहीं अब बारिश का मौसम खत्म होते ही विधायक प्रताप अडसड ने संबंधित विभाग को तुरंत ही इन दोनों सडकों के कारपेट, सिलीकोड व एमपीएम का काम योग्य पध्दति से करने और सडकों पर पडे गढ्ढों को बुझाने का निर्देश दिया है. ऐसे में अब जल्द ही इन दोनों रास्तों को सुधारने का काम शुरू होगा.
बता दें कि, विगत लंबे समय से संबंधित गांववासियों सहित क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र की नादुरूस्त सडकों को जल्द से जल्द सुधारने की मांग उठाई जा रही थी और इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों का ध्यान भी अनेकों बार दिलाया गया था और पूरे मामले से क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड को भी अवगत कराया गया था. ऐसे में विधायक प्रताप अडसड ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अन्य अधिकारियोें को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. साथ ही अब बारिश का दौर रूक जाने के चलते जल्द से जल्द इस परिसर के रास्तों का काम शुरू करने हेतु कहा गया है. जिसके चलते क्षेत्रवासियों को जल्द ही नादुरूस्त सडकों की समस्या से छूटकारा मिल जायेगा. इस समय सातरगांव के किसान व भाजपा पदाधिकारी मनीष जाधव पाटील, टिमटाला के पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीपाल सहारे सहित विशाल मेश्राम, पांडूरंग काकडे, ऋषिकेश ढेपे, योगेश परिमल तथा खिरसाना के पुलिस पाटील राजेंद्र राठोड, दिलीप वानखडे, प्रफुल सोमकुंवर, वैभव वैश्य, प्रतिक वैश्य, वर्‍हाडे बंधु, राजू वडनेरकर व गजानन काकडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button