अमरावतीविदर्भ

नर्सिंगपुर सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बौध्द बांधव के क्षेत्र में वृक्षारोपण करने का आरोप

प्रतिनिधि/ दि.२९

अमरावती– नर्सिंपुर के सरपंच दिलीप बायस्कर ने अपने पद का दुरुपयोग कर अन्य अतिक्रमण सुरक्षित रख बौध्द बांधवों के अतिक्रमण पर वृक्षारोपण किया. ग्रामसचिव काकड जातिय व्देष की राजनीति कर रहे है, ऐसा आरोप लगाते हुए सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मानवी हक्क सुरक्षा दल के शिलपतराव गावंडे ने पत्रकार वार्ता ली. दर्यापुर तहसील के मौजा नर्सिंगपुर गांव में अन्य लोगों के अतिक्रमण को सुरक्षित रखकर वृक्षारोपण के नाम पर बौध्द बांधव के अतिक्रमण में वृक्षारोपण कर उन्हें वहां से हटाया. खेत में फसल खडी रहने के बाद भी वृक्षारोपण कर भूखे मरने की नौबत निर्माण की. ग्राम सचिव व सरपंच के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में की गई. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे आमरण अनशन करेंगे, ऐसी चेतावणी देते समय विदर्भ अध्यक्ष ज्ञानेश्वर जामनिक, देविदास चव्हाण, एस.पी.हेरुले, प्रकाश वानखडे, वासूदेव गावंडे, बंडू गावंडे, नरेश इंगले, गजानन वानखडे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button