अमरावती

पेट्रोल चुराने वाले पंपों पर कार्रवाई की मांग

जिलाधीश से की शिकायत

अमरावती/दि.20– शहर के दहीसाथ निवासी सुरेश मोतीलाल कपूर ने जिलाधीश को दी शिकायत में शहर के इर्विन चौक स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल चोरी करने को लेकर कडी कार्रवाई करने की मांग की. सुरेश कपूर ने बताया कि, उसने इर्विन चौक के अग्रवाल पेट्रोल पंप से 18 जून को 120 रुपए का पेट्रोल भरा था. लेकिन उसे कम पेट्रोल दिया गया. यह बात ध्यान में आते ही सुरेश ने पेट्रोल कर्मचारी से भरा हुआ पेट्रोल गिनकर मांगा, तो संबंधित कर्मचारी ने पेट्रोल चोरी की बात कबूल करते हुए यह बात किसी को नहीं बताने का कहते 1 लीटर पेट्रोल भरकर दिया. यह घटना सभी ग्राहकों के सामने घटी. जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया गया है. इस पेट्रोल पंप पर हमेशा इसी तरह ग्राहकों को कम पेट्रोल दिया जाता है. यह शिकायत जिलाधीश से की गई है. दोशी पेट्रोल पंप मालिक पर कार्रवाई की मांग जिलाधीश को दिये निवेदन में की गई.
पहले ही पट्रोल के दाम बढ गये है. ऐसे में पेट्रोल की चोरी कर ग्राहकों को आर्थिक चपत लगाने का काम किया जा रहा है. इसलिए संबंधित पेट्रोल पंप सहित शहर के सभी पेट्रोल पंपों की जांच कर दोशियों पर कडे कार्रवाई की मांग राहुल रामटेके, विजय गायकवाड, रविंद्र कोल्हे, दिनेश कपूर, राजेश मेहरा, बालासाहेब वाघमारे, राजलता बागडी, राशद अली, सुरेश कपुर, दिपक नवले, धीरज वंजारी आदि ने की.

Related Articles

Back to top button