अमरावती

पत्रकारोें पर दर्ज मामले रद्द करने की मांग

मराठी पत्रकार संघ ने आरडीसी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.9– नंदूरबार जिले के शाहदा थाने में विधायक राजेश पाडदी की शिकायत पर पुण्यनगरी व दिव्य मराठी के पत्रकार पर दर्ज किया गया मामला रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को मराठी पत्रकार संघ की तरफ से जिलाधीश के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया.
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार व्दारा विधायकों को विकास कार्य करने के लिए निधि दी जाती है. शाहदा ग्राम में सडक निर्माण का कार्य घटिया स्तर का रहने से वहां के नागरिकों ने लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था और जांच की मांग की थी. संबंधित खबर पुण्यनगरी व दिव्य मराठी में प्रकाशित की गई थी. इस खबर में विधायक पर कोई टिप्पणी नहीं की गई थी. नागरिकों व्दारा की गई शिकायत पर गौर न करते हुए संबंधित पत्रकार पर विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. जनप्रतिनिधि व पुलिस की इस नीति के खिलाफ पत्रकारों ने सडक पर उतरने की चेतावनी प्रशासन को दी है. पत्रकारों पर दर्ज मामले रद्द करने की मांग भी इस ज्ञापन में की गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में संभागीय अध्यक्ष नयन मोंढे, जिलाध्यक्ष प्रवीण शेगोकार, मामा सूर्यवंशी, अनिरुद्ध उगले, सागर तायडे, स्वप्नील सवाले, उज्वल भालेकर, अमर घटाले, स्वप्नील उमप, महेश कथलकर, मिनाक्षी कोल्हे, रुची बनगया, मोहित भोजवानी समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्यों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button