अमरावती

प्राथमिक शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी रद्द करने की मांग

मनपा आयुक्त को निवेदन

अमरावती/दि.7 – हाल ही में शिक्षणाधिकारी द्बारा कुछ शिक्षकों को स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्ति के आदेश जारी किये गये है. वैक्सिनेशन पूर्ण करने के अभियान में प्राथमिक शिक्षकों को तैनात किया जा रहा है. लेकिन मनपा के शिक्षक विगत 2 वर्षों से कोरोना प्रतिबंधक अभियान में योगदान दे रहे है. घर-घर जाकर सर्वे करने से लेकर कंट्रोल रुम के माध्यम से कोरोना मरीजों पर ध्यान रखने, वैक्सिनेशन का सर्वे, होम आईसोलेट मरीजों के घर जाकर जांच करना आदि जिम्मेदारियां शिक्षकों ने पूर्ण की है. लेकिन अब ग्रीष्मकालीन छूट्टीयां शुरु हो गई है. ऐसे भी शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों की तुलना में छूट्टीयां कम ही मिलती है. इसलिए ग्रीष्मकालीन छूट्टियों में शिक्षकों को अतिरिक्त काम नहीं सौंपा जाये, छूट्टी काल में किसी भी प्रकार की सेवा में शिक्षकों को नहीं लगाया जाये, यह मांग शिक्षकों ने निगमायुक्त से की.
नपा व मनपा शिक्षक संगठन व अखिल  के बैनर तले निगमायुक्त को सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने ग्रीष्मकालीन छूट्टियों में शिक्षकों की वैक्सिनेशन सेंटर पर लगाई गई ड्यूटियां रद्द करने की मांग की गई. उसी प्रकार विगत वर्ष ग्रीष्मकाल में शिक्षकों ने जितने दिन सेवा दी उतने दिन की अर्जित छूट्टियां शिक्षकों के खाते में जमा कर उतने दिन का यातायात भत्ता देने की मांग की. कोरोना काल में सेवा देने वाले शिक्षकों के सेवा पुस्तिका में संबंधित जानकारी दर्ज करने की मांग भी शिक्षकों द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button