अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए महापौर चषक आयोजित करने पर उनको दिए जाने वाला मनपा निधि रद्द करने की मांग को लेकर आज एनएसयूआय की ओर से निगमायुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से पारित की गई गाइडलाइन के अनुसार अमरावती जिले में राजनीतिक सभाओं, धार्मिक कार्यक्रमों व स्पर्धाओं पर पाबंदी लगा दी गई है. बावजूद इसके मनपा महापौर ने नियमो का उल्लंघन करते हुए महापौर चषक आयोजित करते हुए खिलाडियों सहित नागरिकों की जान खतरे में डालने का कार्य किया है. यह चषक स्पर्धा नियमबाहृय होने से स्पर्धा को लेकर मनपा को दिए जाने वाला निधि रद्द किया जाए व महापौर के खिलाफ नियम भंग करने पर अपराध दर्ज कर आम नागरिकों के समान दंड वसूला जाए. निवेदन सौंपते समय युवा कांगे्रस अध्यक्ष नीलेश गुहे, एनयूएसआय के अध्यक्ष संकेत कुलट, समीर जवंजाल, प्रदेश सचिव फिरोज शहा, प्रदेश सचिव फिरोज खान, नगर सेवक देवयानी कुर्वे, योगेश बुंदेले, बडनेरा अघ्यक्ष युवा कांगे्रस गुड्डू हमीद, उपाध्यक्ष यु.का. ऋग्वेद सरोदे, अध्यक्ष एनएसयूआय अर्चना सवई, तन्मय माहोडे, महासचिव प्रथमेश गवई, महासचिव बबलू वाडेकर, महासचिव संकेत बोके, एनएसयूआय प्रदेश सचिव संकेत साहू, जिला महासचिव एनएसयूआय जयश्री वानखडे, कुंदा अनासाने, अमोल इंगले, चैतन्य गायकवाड, निरज कोकाटे, सांरग देशमुख, स्वदेश खांडे, स्नेहदिप तायवाडे, श्रवण लकडे, पवन गावंडे, क्रिष्णा देशमुख, गौरव पानते, सुमीत रिठे, विवेके निस्ताने, गोविंद व्यास, आदित्य साखरे, मीत नागरेचा, अभि निभेकर, वैभव गोरे, अमीत गुडधे, अभि सरोवरे, मुसेफ हुसेन, अजहर माहोल, अजहर हुसैन, सूरज अढालके, विशाल घोडेस्वार, बंटी सिंग, साउद खान आदि मौजूद थे.