अमरावती

जातिगत जनगणना की मांग

ओतारी समाज संघ पहुंचा कलेक्ट्रेट

अमरावती/दि.4- ओतारी समाज संघ ने बिहार समान महाराष्ट्र मेें भी जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग उठाई है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम एक निवेदन आज जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा गया. संघ के अतुल राउत, मुकेश वांद्रे, राजेश सागन, अंकुश सागन, सुभाष पटवी, ओंकार राउत, शिवकुमार पटवी, कृष्णराउत सानघोडे, दीपक कंडारे आदि मौजूद थे. निवेदन में कहा गया कि देश में जातिनिहाय जनगणना हुए 90 वर्ष बीत गए है. पिछडी जातियों को न्याय दिलाने जातिनिहाय जनगणना जरुरी है. स्वतंत्र भारत ने केवल अनुसूचित जाति और जनजाति की जनगणना जातिनिहाय होती है. मगर इसमें अन्य पिछडावर्ग और घूमंतु जाति एवं प्रजाति वीजेएनटी वंचित रह जाते हैं. अत: ओतारी समाज ने यह मांग उठाई है. यह समाज धातु का काम करता है.

Back to top button