अमरावती

तबादला नीतियों में बदलाव करने की मांग

शिक्षक समिति ने ग्राम विकास मंत्री से की मुलाकात

अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – जिला और अंतर जिला तबादला नीति समिति की बैठक में महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के प्रतिनिधियों ने राज्याध्यक्ष उदय शिंदे के नेतृत्व में ग्रामविकास विभाग के मंत्री हसन मुश्रीफ के साथ मंत्रालय में मुलाकात की. इस समय नये तबादला नीतियों में कुछ बदलाव करने की मांग शिक्षक समिति की ओर से की गई. इस समय विधायक वैभव नाईक, शिक्षक समिति के राज्य उपाध्यक्ष राजन कोरगांवकर, सिंधुदुर्ग जिलाध्यक्ष नीतिन कदम, सचिन मदने, चंद्रसेन पाताडे, नारायण नाईक, रूपेश दरूड, शशांक आटक, राजेश सावरकर मौजूद थे.

Back to top button