अमरावती

नुकसान मुआवजें के निकष बदलने की मांग

किसान सभा का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को निवेदन

अमरावती/दि.1 – महाराष्ट्र राज्य किसान सभा की अमरावती जिला काउंसिल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपे निवेदन में बाढ व अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान में मदद के निकष बदलकर किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर मुआवजा देने की मांग की.
इन दिनों सर्वत्र झमाझम बारिश बरस रही है. लेकिन अकाल संहिता केवल सुखे को लेकर है. ऐसे में अतिवृष्टि होने पर किसानों को मदद दी जाती है. लेकिन नुकसान के निकष 2020 से बदले नहीं गये है. जिस पर संबंधित निकष बदलते हुए किसान के हुए नुकसान की भरपाई देने की मांग किसान सभा ने की. निवेदन देते वक्त सतीश चौधरी डॉ. ओमप्रकाश कुटेमाटे, अशोक सोनारकर, लक्ष्मण धाकडे, बाबुराव बालापुरे, सुरेश राउत, रामचंद यादव, टिकाराम बेलसरे, शरद मंगले समेत असंख्य नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button