अमरावती

अवैध व्यवसाय बंद करने की मांग

गोलेगांववासियों ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत आने वाले मंगरुल चव्हाला पुलिस थाना क्षेत्र में वरली मटका, जुआ, शराब जैसे अवैध व्यवसाय धडल्ले से चल रहे है. यह अवैध व्यवसाय बंद करने की मांग को लेकर गोेलेगांव, मंगरुल, वाढोणा, पापड के नागरिकों ने जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा है.
निवेदन में अवैध व्यवसाय बंद करने के साथ ही धारा 144 के तहत सभी अपराधियों पर अपराध दर्ज करने, थानेदार विवेक पडघम को निलंबित करने की मांग भी की गई. निवेदन सौंपते समय श्याम कुणबीथोप, संजय पांडे, कल्पना तांदुलकर, मंगेश कलाणे, आशिष शिरभाते मौजूद थे.

Back to top button