अमरावती

संतरा उत्पादक किसानों को मुआवजा देने की मांग

किसान मोर्चा आघाडी का जिलाधीश को निवेदन

अमरावती/दि.23– जिले के संतरा उत्पादक किसानों को मुआवजा देने की मांग भाजपा किसान मोर्चा आघाडी के मिलिंद बांबल ने जिलाधीश को निवेदन सौंपकर की. इन दिनों तेज धूप के चलते संतरा फसल गल रही है. जिससे किसानों को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड रहा है. संतरा फसल पर आने वाले खर्च व बढते कर्ज का भुगतान कैसे करें, यह सवाल संतरा उत्पादक किसानों के सामने है. जिससे संतरा उत्पादक किसानों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है.
आगामी दिनों में बरसात शुरु हो जाएंगी, लेकिन अब तक बीज व खाद का पर्याप्त प्रबंध नहीं हुआ है. बीजों के दाम बढ रहे है, खाद की कीमत भी कई गुणा बढने से जिले के कृषि सेवा केंद्र द्बारा किसानों की लूट की जा रही है. कम दर्जे के बीज व खाद की बिक्री हो रही है. जिस पर नकेल कसने की मांग भी जिलाधीश को सौंपे निवेदन में की गई है. निवेदन देते वक्त राजेश गोपने, दिपक अनासाने, आशुतोष पाटील, विनोद बाबुलकर, सचिन पनसारी, विनोद सवई, रोशन उमक, उज्वल अंबाडे, दिपक करुले, उमेश गाडे, सचिन ओलिवकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button