अमरावती/दि.3 – आज क्षेत्रिय संगठन ने जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे निवेदन में अतिवृष्टि बाधित किसानों को मुआवजा, वन्य प्राणियों से फसलों की सुरक्षा व नियमित कर्ज भरने वाले किसानों को 50 हजार रुपए सानुग्रह राशि वितरित करने की मांग की.
इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण फसलों का भारी नुकसान हुआ है. कई स्थानों पर बाढ के कारण फसलों के साथ खेती बह गई. कई खेतों में बारिश का पानी जमा होकर फसल सड गई है. पहले ही दुबार-तीबार बुआई के कैची में फंसे किसान मौसमी विपदा के उध्वस्त हो गया. ऐसे में किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर मुआवजा दिया जाए. किसानों द्बारा विपरित स्थिति में भी बुआई होती है. लेकिन बुआई करते ही जंगली सुअर, हिरण, रोही, निलगांय आदि वन्य प्राणी किसानों की बुआई बर्बाद करते है. किसानों का नुकसान होता है. जिस पर प्रबंध के लिए वन्य प्राणियों का बंदोबस्त कर किसानों को भयमुक्त किया जाए. जो किसान नियमित रुप से कर्ज की किश्ते भर रहे है. उन किसानों को 50 हजार रुपए सानुग्रह राशि देने का ऐलान सरकार ने किया था. लेकिन अभी तक संबंधित राशी किसानों को मिली नहीं है. इसलिए यह प्रक्रिया तुरंत पूर्ण करने की मांग शेतकरी संगठन ने की. निवेदन देते वक्त शेतकरी संगठन के जगदिश बोंडे, श्रीकांत पाटील, माधव गावंडे, माया पाटील, स्वप्नील वाकोडे, गणेश अर्बट, रविंद्रसिंह ठाकुर, ज्ञानेश्वर गादे, अनिल वानखडे, धनराज गोटे, सुभाष लाजुरकर, विजय बोपुरकर, अशोक वाकोडे, अरुण साकुरे आदि उपस्थित थे.