अमरावतीमहाराष्ट्र

किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी देने की मांग

मोर्शी में कांग्रेस का धरना आंदोलन

मोर्शी/दि.24-चुनाव से पूर्व दिए आश्वासन अनुसार राज्य सरकार ने अब तक कर्जमाफी की घोषणा नहीं करने से किसान आर्थिक संकट में आ गए है. यदि जल्द ही कर्जमाफी की घोषणा सरकार ने नहीं की तो किसान आत्महत्याएं बढने का डर निर्माण हो गया है. इसलिए किसानों को जल्द से जल्द सभी किसानों को संपूर्ण देने की मांग को लेकर मोर्शी तालुका व शहर काँग्रेस ने सरकार के खिलाफ तहसील कार्यालय के सामने तीव्र नारेबाजी की. इस समय तहसीलदार विनोद वानखडे को ज्ञापन सौंपा गया. आंदोलन से पूर्व मोर्शी शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण कोकाटे ने हाल ही में पेहेलगाम में आतंकवादियों ने निष्पाप पर्यटकों पर किए हमले का निषेध व्यक्त किया. तथा शहीद पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस समय तालुकाध्यक्ष रमेश काले ने कहा कि, किसानों को न्याय दिलाने के लिए आने वाले समय आंदोलन और भी तीव्र करेंगे ऐसी भूमिका व्यक्त की. नियमित कर्जभुगतान करने वाले किसानों को प्रोत्साहन अनुदान, नुकसान भरपाई अविलंब देने सहित अन्य मांगे की गई. ज्ञापन देते समय अनुसूचित जाति सेल के तहसील अध्यक्ष मिलींद कांबले, महिला कांग्रेस तहसील अध्यक्ष अल्पजा बडासे, सहित पवन कालमेघ, रमा इंगले, प्रा. दिलिप मालपे, खरीदी विक्री संस्था के संचालक पंकज विधले, पूर्व जिप सदस्य मुरलीधर डहाने, राजाभाऊ साठवणे, संजय कलस्कर, देविदास विघे, अतुल खोडस्कर, चंद्रकांत जवंजाल, श्रेयस तायवाडे, एड. स्वराज श्रीराव, चैतन्य मेंढे, सतिश इंगले, विलास ठाकरे, निलूभाऊ इंगले, राजेंद्र लाखोडे, बंडू मोहोड, विनोद साबले, प्रमोद श्रीखंडे, आकाश तायवाडे, अंबादास राऊत, राजकुमार साबू, गजानन तायवाडे, संजय मोहोकार, अफसरखा पठाण, मनोज टेकाडे, शे रहीम शे बब्बू, वसीम कुरेशी, नितीन ठाकरे, प्रकाश काले तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Back to top button