अमरावतीमहाराष्ट्र

नाले की सुरक्षा दिवार बनाए जाने की मांग

एमआईएम ने सौंपा मुख्याधिकारी कौ ज्ञापन

* दिया 3 दिन का अल्टीमेटम, तीव्र आंदोलन की चेतावनी
परतवाडा/दि.27– नगर परिषद की हद में आने वाले मुगलाईपुरा प्रभाग 6 से सरकारी नाला जो मेन्सवेअर से लेकर म्युनिसिपल सेकंडरी हाईस्कूल तक बहता है. उसकी सुरक्षा दिवार टूट जाने से नाले का गंदा पानी रास्ते व परिसर में फैल रहा है. जिसके कारण नागरिकों को गंभीर बीमारी होने का डर सता रहा है. इस नाले की सुरक्षा दिवार जल्द बनाए जाने की मांग एमआईएम परतवाडा शाखा ने की है. साथ ही तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए मांग पूरी न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी नगरपरिषद को दी गई.
आज दोपहर अचलपुर नगर परिषद के मुख्याकार्याधिकारी को एमआईएम के युवा शहर अध्यक्ष नदीम खान के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि परतवाडा के मुगलाईपुरा प्रभाग क्रं.3 में सरकारी नाला जो हिटलर मेन्सवेअर से लेकर तारा नगर, म्युनिसिपल सेकंडरी हाईस्कूल तक बहता है. उसकी सुरक्षा दिवार पूरी तरह से टूट जाने से नाले का गंदा पानी रास्ते व परिसर में फैल रहा है. जिसके कारण गंदे पानी में जहरीले किडे व मच्छर मक्खियां पनप रहे है और नागरिकों को डेंगू, मलेरिया, जैसी गंभीर बीमारी होने का डर सता रहा है. इस नाले की सुरक्षा दिवार जल्द बनाए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई. साथ ही तीन दिन का अल्टीमेटम देकर इस पर ध्यान न देने की स्थिती में तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है. इस समय युवा अध्यक्ष नदीम खान के नेतृत्व में महासचिव मो. आकिब, बाबू खान, बसु भाई, हाफिज कलीम, मो अदनान, कलीम भाई, समीर खान, सोनू खान, नवाब भाई, शोएब खान, बाबलू भाई सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button