अमरावती

सभी मार्गो पर डिवायडर लगाने की मांग

पार्षद वैशाली कोकाटे ने मुख्याधिकारी को दिया निवेदन

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.१३ – मोर्शी शहर से गुजर रहे महामार्ग को जोडने वाले सभी मार्गो पर डिवायडर लगाने की मांग को लेकर भाजपा पार्षद वैशाली कोकाटे ने  मुख्याधिकारी को निवेदन दिया है. निवेदन में बताया गया है कि, अमरावती-पांढुर्णा महामार्ग का काम पूरा हो गया है. इसके बाद से शहर में होने वाले हादसों में भी बढोत्तरी हो रही है. शहर के सभी मार्गो को महामार्ग से जोडा गया है. इसलिए यहां पर डिवायड लगाना बेहत जरुरी है. विविध संस्थाओं संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से निवेदन देने के बावजूद भी निर्माण कार्य विभाग की ओर से दखल नहीं ली जा रही है. इसलिए नगर परिषद प्रशासन ने यहां पर होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए डिवायडर लगाने की मांग की है.

Back to top button