अमरावती/दी १८- पिछले 1 वर्षों से रिद्धपुर से तिवसा इस रोड का चौड़ाई करण का काम युद्ध स्तर पर शुरू है !यह काम तिवसा से रिध्दपुर की ओर तेज गति से बढ़ता जा रहा!
ग्राम में इन दिनों चल रहा नालियों का निर्माण कार्य माधव इंफ्रा कंपनी द्वारा किया जा रहा है! नालियों की ऊंचाई 3 फुट ऊंची की गई है !तालुका दक्षता कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रमोद हरणे ने हाल ही में जिलाधिकारी अमरावती और माधव इंफ्रा कंपनी को एक पत्र लिखा है की नालियों की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण ग्राम के दलित वस्ती में आने वाली बारिश में पानी निकलने की बजाए पानी रुकने की ज्यादा संभावना है!जिससे घरों का नुकसान भी हो सकता है!इसलिए बनाई जा रही नाली की ऊंचाई कम की जाए!
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के उप अभियंता श्री सोळंके से भी शिकायत की थी! लेकिन कंपनी द्वारा काम रोकने की बजाय तेज गति से किया जा रहा है!
श्री प्रमोद हरणे ने जिला अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि यदि इस काम पर रोक नहीं लगाई गई तो वह ग्राम वासियों के साथ आमरण अनशन करेंगे इस बात की सूचना लिखित रूप में सरपंच श्री गोपाल जामठे और ग्राम विकास अधिकारी को भी दी गई है!
श्री प्रमोद हरणे ने अधिकारियों से यह भी अपील की है कि रिद्धपुर से तिवसा तक सभी गांव में इन नालियों से समस्या पैदा हो रही है जो आने वाले समय में बड़ी समस्या बन सकती है !