गर्मी के कारण 1 हजार मेगावाट बढ़ी बिजली की मांग
महावितरण द्वारा फिर रिकॉर्ड तोड़ सप्लाई
अमरावती/दि.15- ग्रीष्मकाल शुरु ही हुआ था कि प्रदेश के कई भागों में बदली और बेमौसम बारिश के बावजूद बिजली खपत करीब 1 हजार मेगावाट बढ़ जाने की जानकारी महावितरण कंपनी ने दी और बताया कि पिछले दिनों 23 हजार मेगावाट बिजली सप्लाई का प्रयास किया गया. यह अपने आप में कीर्तिमान है. सरकारी कंपनी ने अपने विद्युत प्रकल्पों के अलावा निजी कंपनियों से खरीदकर बिजली उपलब्ध करवाई है.
कड़ी धूप के कारण कृषि पंपों की बिजली की मांग बढ़ गई है. मार्च में भी गर्मी बढ़ने से बिजली की खपत 22 हजार मेगावाट हो गई थी. औद्योगिक क्षेत्र पूर्ण क्षमता से शुरु रहने के कारण बिजली का उपयोग बढ़ा. सभी शहरों में तापमान बढ़ रहा है. फलस्वरुप पंखे और वातानुकूलित यंत्रणा के लिए बिजली की मांग बढ़ने की जानकारी महावितरण की ओर से दी गई.
कंपनी ने बताया कि जून के पहले पखवाड़े तक रोज लगभग 23 हजार मेगावाट की मांग कायम रहेगी. गत दो से तीन साल कंपनी ने 21 हजार, 22 हजार मेगावाट तक बिजली सप्लाई की. इस साल प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख उपभोक्ताओं को 23 हजार मेगावाट बिजली रोज पहुंचाई जा रही है.