अमरावती

टपालपुरा का अतिक्रमण नियमानुकुल करने की मांग

संभागीय आयुक्तालय के सामने 10 दिनों से चल रहा अनशन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – मानवी हक्क संगठन के बैनर तले परतवाडा के टपालपुरावासियों ने अतिक्रमण नियमानुकुल करने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्तालय के सामने बीते 10 दिनों से बेमियादी अनशन जारी रखा है, लेकिन अब तक इस अनशन की दखल नहीं ली गई है. जिसके चलते यह अनशन तीव्र होते जा रहा है.
बता दें कि अचलपुर नगर परिषद के मुख्याधिकारी ने टपालपुरा का अतिक्रमण नियमानुकुल करने के लिए एनओसी नहीं दी है. जिसके चलते टपालपुरा में रहने वाले लोगों को पीआर कार्ड का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते टपालपुरा वासियों ने बीते 2 अक्तूबर से संभागीय आयुक्तालय के सामने बेमियादी हडताल आरंभ की है. बेमियादी अनशन का आज सोमवार को 10वां दिन है, लेकिन प्रशासन की ओर से अनशनकारियों के चार मुद्दों में से केवल एक ही विषय पर चर्चा की गई है. जबकि 3 विषयों पर अब तक कोई भी चर्चा या फिर पत्राचार नहीं किया गया है. इस अनशन में तुलशीराम धुर्वे, रामदास हिवराले, दामोदर डहाके शामिल हुए है. वहीं इस अनशन को मानवी हक्क संगठन के सरस्वती ठोंबरे, लता हिवराले, सुमन हिवराले, बेबी गवली, कांता वाघमारे, हिरा थोरात, जनाबाई हिवराले, सुनीता इंगले, तारा ठोंबरे, मिरा इंगले, मिठाबाई कलामे, कुसूम वाघमारे, मंगला इंगोले, सविता हिवराले, शिला हिवराले, संगीता ठोंबरे, चंद्रकला हिवराले, रेखा वानखडे, नंदा हिवराले, वंजीलाल जामुनकर, नंदकिशोर बावणे, राजेश जुनघरे ने समर्थन दिया है.

Related Articles

Back to top button