अमरावती /दि.26– शहर के कैम्प परिसर स्थित मनपा उर्दू माध्यमिक स्कूल परिसर में बडी संख्या में अतिक्रमण हो गया है. इस अतिक्रमण के चलते स्कूल का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. जिससे स्कूल में आने वाले बच्चों को काफी तकलिफों का सामना करना पड रहा है. बच्चों को लंबा चक्कर कांटकर स्कूल में आना पडता है. इसलिए इस स्कूल को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग हम भारत के लोग संगठन द्बारा की गई.
टीबी अस्पताल अमरावती के पीछे स्थित उर्दू माध्यमिक स्कूल के रास्तें में नागरिकों द्बारा किया गया अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए. इस मांग का निवेदन हम भारत के लोग संगठन के डॉ. असलम भारती, शेख इसरार आलम के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को सौंपा गया. एक ओर जहां सरकार द्बारा शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है. पढेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया जैसी योजनाओं पर काम शुरु है. वहीं दुसरी ओर महापालिका क्षेत्र में स्कूल परिसर में बढ रहे अतिक्रमण पर अनदेखी की जा रही है. यह आरोप भी निगमायुक्त को दिये निवेदन में लगाया गया है.