निम्नपेढी प्रकल्प ग्रस्तों को आर्थिक मदद देने की मांग
राष्ट्रीय निवारा परिषद का जिलाधीश को निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – निम्नपेढी प्रकल्प पीडितों को 8 से 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने के साथ ही उनके आवास की समस्या का निराकरण करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय निवारा परिषद की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि जिले में पेढी नदी पर प्रकल्प स्थापित किया जा रहा है. इस प्रकल्प में जिनकी जमीनें गई है उनको अलग से भूखंड दिया गया है. लेकिन जहां पर भूखंड दिए गए है वहां की जमीन काली मिट्टी की रहने से घर की नींव की खुदाई करते समय भूखंड धारको को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इसलिए घर बनाने हेतु उनको 8 से 10 लाख रुपए की वृद्धिगत मदद करने की मांग की गई थी. घर बनाने के लिए पर्याप्त रकम नहीं मिलने से उन परिवारों को खुले में रहने की नौबत आन पडी है. आर्थिक मदद दिलाने के लिए संगठन ने 18 जनवरी को मुंबई के आजाद मैदान पर धरना आंदोलन किया था. इस समय मंत्रालय में अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के अनुसार संगठन ने पत्राचार भी किया था. निम्नपेढी प्रकल्प पीडितोें की समस्या का निराकरण करने के लिए उनकी सूची भी प्रस्तुत करने की जानकारी दी गई थी. जिसके अनुसार हातुर्णा गांव के प्रकल्प पीडितों के नाम भेजे गए है. वहीं बीते डेढ वर्षो से पूरा देश कोरोना महामारी की विपदा का सामना कर रहा है. असंगठित मजदूरों के पास आय का कोई भी स्त्रोत नहीं होने से व रहने के लिए स्थायी छत नहीं रहने से उनके हाल बेहाल हो रहे है. उनको बेघर होने के साथ ही भूखमरी का भी सामना करना पड रहा है. संगठन की ओर से उनके न्याय व हक्क के लिए अब अनशन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय रंजना वानखडे, संजय खडसे, मनकरणा इंगले, सुमित्रा खंडागले, चंपतराव तायडे, अजय राठोड, दुर्योधन चक्रे, संगीता ढाबेराव, सुषमा मोरे, रंगोजी गौरखडे, आदि उपस्थित थे.